Advertisment

Meerut Murder Case: 'कातिल मुस्कान' के लिए फांसी मांगने वाली मां के बारे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!

मेरठ के सनसनीखेज हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। मृतक सौरभ के परिजन के आरोपों के बाद आरोपी मुस्कान के माता-पिता भी सवालों के घेरे में हैं। अब मुस्कान की मां को लेकर बड़ा खुलासा है।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
MEERUT MURDER CASE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेरठ, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

मेरठ के सनसनीखेज हत्याकांड (meerut murder case) में एक और नया खुलासा हुआ है। मृतक सौरभ के परिजन के आरोपों के बाद आरोपी मुस्कान के माता-पिता भी सवालों के घेरे में हैं। अब मुस्कान की मां को लेकर बड़ा खुलासा है। मुस्कान रस्तोगी के लिए फांसी की गुहार लगाने वाली कविता रस्तोगी, उसकी सौतेली मां है। इसके अलावा रुपये के लेन-देन का एंगल भी सामने आया है। 

फांसी की मांग कर रही मां कविता रस्तोगी

मुस्कान रस्तोगी की मां कविता रस्तोगी अपने दामाद सौरभ की मौत पर आंसू बहा रही थी, दुख जता रही थी और न्याय मांगते हुए मुस्कान के लिए फांसी की गुहार लगा रही थी। जब मीडिया के सामने ये वीडियो आया तो हर कोई कविता रस्तोगी को न्यायप्रिय मान रहा था, लेकिन जब ये खुलासा हुआ कि कविता रस्तोगी, मुस्कान की सौतेली मां है तो हर कोई दंग रह गया। 

Advertisment

सौरभ के पैसों से ससुराल वालों ने खरीदा घर!

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सौरभ के बैंक अकाउंट से एक लाख रुपये मुस्कान के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे। हैरानी की बात ये है कि मुस्कान की मां के अकाउंट में भी रुपये भेजे गए थे। सौरभ के भाई ने दावा किया था कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था। सौरभ के भाई ने यह भी कहा कि सौरभ ने मुस्कान के घरवालों के खाते में रुपये डाले थे। इतना ही नहीं, मुस्कान के परिजनों ने सौरभ के पैसों से ही आईफोन और घर खरीदा था। पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। 

'सौरभ को न्याय, बेटी को फांसी'

Advertisment

मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने पहले खुलासा किया था कि मर्डर के बाद मुस्कान ने उन्हें कहा था कि सौरभ की उसके घर वालों ने हत्या की है। इसके बाद कविता ने कहा कि मुझे उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ, मैंने कहा कि तुम इतनी सीधी नहीं हो कुछ और बात है। मुस्कान अपने पापा के इमोशंस का फायदा उठाती थी। उससे सच पूछने के लिए बहलाया फुसलाया तो मुस्कान ने राज उगल दिया और कहा कि उसने एक लड़के के साथ मिलकर सौरभ का मर्डर किया है। कविता रस्तोगी ने कहा था कि सौरभ को न्याय मिलना चाहिए, मेरी बेटी को फांसी मिलनी चाहिए। 

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

मुस्कान और साहिल लंबे समय से सौरभ की हत्या की साजिश रच रहे थे। 3 मार्च की रात को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पहले खाने में नींद की गोलियां मिलाईं, उसके बाद शरीर में चाकू घोंपकर हत्या की। हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शव के टुकड़े टुकड़े कर दिए। इसके बाद उसे ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देकर मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ बर्थडे मनाने के लिए हिमाचल चली गई थी। 

up news crime news Crime meerut murder case muskan meerut case
Advertisment
Advertisment