/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/air-hostess-rape-2025-07-20-19-48-56.jpg)
मुंबई, आईएएनएस। मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 23 साल की एयर होस्टेस ने अपने ही सहकर्मी पायलट के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। एयर होस्टेस की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी पायलट फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। एक निजी एयरलाइन में कार्यरत एक पायलट के खिलाफ 18 जुलाई को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। यह मामला 23 वर्षीय एयर होस्टेस की ओर से पुलिस में दर्ज कराया गया।
सह पायलट ने घर बुलाकर किया दुष्कर्म
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसके सहकर्मी पायलट देवाशीष शर्मा ने मीरा रोड स्थित अपने घर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। जानकारी के अनुसार, दोनों मीरा रोड इलाके में ही रहते हैं और कुछ दिन पहले पीड़िता ने लंदन जाने वाली फ्लाइट में आरोपी के साथ यात्रा की थी। लंदन से मुंबई लौटने के बाद दोनों मीरा रोड एक साथ गए। एयर होस्टेस और पायलट दोनों एक ही इलाके में रहते थे।
पायलट के जोर देने पर वह उसके घर गई थी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उस दिन पायलट के जोर देने पर वह उसके घर गई थी, जब दोनों उसके घर पहुंचे तो वहां कोई और नहीं था। इस मौके का फायदा उठाकर पायलट ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पायलट के खिलाफ मामला दर्ज
एयर होस्टेस की शिकायत पर नवघर पुलिस स्टेशन में पायलट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता की शिकायत पर ठाणे के नवघर पुलिस स्टेशन में देवाशीष शर्मा के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होते ही आरोपी पायलट फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। crime awareness | crime detection | crimenews | Crime News India | crime prevention not present in content air hostess rape case,