Advertisment

Encounter: कुख्यात अमन कटियार पुलिस मुठभेड़ में घायल

काफी समय से पुलिस के लिये चुनौती बने कुख्यात अपराधी अमन कटियार से गुरुवार की रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से घायल अमन को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।

author-image
Saras Bajpai
Updated On
 बाईबीएन न्यूज

चकेरी में हुई भुठभेड़ स्थल पर मौजूद डीसीपी सेंट्रल एसके सिंह

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता।

Advertisment

काफी समय से पुलिस के लिये चुनौती बने कुख्यात अपराधी अमन कटियार से गुरुवार की रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से घायल अमन को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस से हुई मुढभेड़ के दौरान कुख्यात का एक साथी अधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। जिसकी तलाश की जा रही है।

दो माह से पुलिस तलाश रही थी

पुलिस सूत्रो की मानी जाए तो करीब तीन माह पहले चकेरी थानाक्षेत्र में तीन दिन के अंतराल मे दो चार पहिया वाहन लूटे जाने के बाद से चकेरी  पुलिस इस गिरोह के पीछे पड़ी थी। गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। इसके बाद जब इस गिरोह से पुलिस का सामना हुआ तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिग की। गोली व बमबाजी की कुछ घटनाओं में भी इस गिरोह के सदस्यों का नाम सामने आया था। इसके बाद करीब दो माह से डीसीपी सेंट्रल एसके सिंह के निर्देश पर चकेरी के एसीपी मनोज पांडे की अगुवाई में चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला तथा क्राइम ब्रांच की टीम इस गिरोह के पीछे लगी थी। गिरोह के कुछ सदस्य मुठभेड़ में घायल होने के बाद जेल में हैं तो कुछ गिरफ्तार कर जेल भेजे गए।

Advertisment

शातिर अमन कटियार से सनिगवां में हुई मुठभेड़

पुलिस के अनुसार एसीपी मनोज पांडे को मिली सूचना पर चकेरी व क्राइम ब्रांच की पुलिस ने अमन कटियार व उसके साथी को चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगंवा इलाके में घेरा तो वह पुलिस को देखते ही अंधेरे का लाभ उठाकर भागने के प्रयास में पुलिस पर गोली चलाने लगा। पुलिस एक टीम अपना वचाव करते हुए उसके पीछे दौड़ी और पुलिस कर्मियों की जान बचाने के लिये फायरिंग की तो एक गोली लगने पर शातिर अमन घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने इसे अस्पताल में भेजा और उसके भागे साथी की तलाश शुरू की लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका। डीसीपी एसके सिंह ने बताया कि मौके से भागे साथी का पता लगाया जा रहा है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

kanpur realted news kanpur dcp Latest Kanpur News in Hindi kanpur breaking
Advertisment
Advertisment