Advertisment

kanpur news_ एक बार फिर फूटा जलकल विभाग के भ्रष्टाचार के फवारा

कानपुर नगर के प्रमुख सिविल लाइंस इलाके में एक बार फिर जलनिगम के भ्रष्टाचार का फव्वारा फूट पड़ा। अक्सर यहां पाइप लाइन फूटने से पानी भरता है जिससे लोगों को दिक्कत का सामाना करना पड़ता है।

author-image
Saras Bajpai
पाइप लाइन फटी

पाइप लाइन फटने से सिविल लाइन में सड़क पर भरा पानी। Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर,वाईबीएन संवाददाता।

कानपुर नगर के प्रमुख सिविल लाइंस इलाके में एक बार फिर जलकल विभाग के भ्रष्टाचार का फव्वारा फूट पड़ा। अक्सर यहां पाइप लाइन फूटने से पानी भरता है और इसकी मरम्मत के नाम पर खर्च भी किया जाता है लेकिन एक बार फिर पाइप लाइन टूट गई जिससे फव्वारे की तरह पानी बहा। इससे लाखों की लीटर पानी को बर्बाद हुआ ही आने जाने वालों को तमाम दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

रोज निकलते हैं अधिकारी व स्कूली बच्चे

बताया गया है कि सिविल लाइंस में जिस स्थान पर सिविल लाईन एरिया में अम्बा हास्पिटल के पास आए आज पानी का फव्वारा फूटा वहां से रोज ही शहर के प्रमुख पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी निकलते हैं। इसका कारण यह है कि इस स्थान से कुछ दूर पर ही पुलिस आयुक्त का कार्यालय है जिसमें पुलिस आयुक्त के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी भी जनता की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिये बैठते हैं पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचने का यहीं मुख्य रास्ता भी है।

अक्सर फट जाती है पाइप लाइन

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहा आए दिन पानी की पाईप फट जाती है। जिससे आमजन को निकलने में दिक्कत होती है और सबसे प्रमुख बात यह है कि इस अस्पताल के पास तीन बड़े-बड़े स्कूल हैं जिनसे हजारों छात्र-छात्राएं एवं नन्हे मुन्ने बच्चे बाहर निकलते हैं और इस सीवर के गंदे पानी से होकर उन्हें अपने-अपने घरों की ओर जाना होता है।

भर जाता है गंदा पानी

लोगों की मानी जाए तो कई वर्षों से अंबा हॉस्पिटल के पास बने मैनहोल खुल जाते हैं तथा आए दिन यहां पर गंदे पानी का जल भराव हो जाता है इसी सड़क से जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ अन्य आला अधिकारी भी लगभग रोजाना निकलते हैं। परंतु इसके बावजूद जल निगम प्रशासन इस तरफ कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। वह केवल जल निकासी कर कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेता है। बता दें कि ये सिविल लाईन सबसे मुख्य मार्ग है जो कि कचहरी रोड़ को भी जोड़ता है।आज यहां पर पाईप लाईन फटने से हजारो से अधिक लीटर पानी बर्बाद हो गया।राहगीरों के अनुसार यहां पर बारिशों में भी सबसे ज्यादा पानी भरता है और रोड़ खराब होने के कारण एक्सिडेंट का भी खतरा बना रहता है।

Advertisment
Advertisment