/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/QgQ18z6PKpDzMiJEyspP.jpg)
पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग। Photograph: (कानपुर वाईबीएन)
वाईबीएन : संवाददाता।
पहलगाम में सेलानियों पर आतंकी हमले से लोगों में नाराजगी बरकरार है। रविवार को जगह जगह प्रदर्शन किये गये। यहां शिया उलेमा बोर्ड की अपील पर नवाब साहब के हाते में स्थित मस्जिद दूल्हा साहब में जोहर की नमाज़ के बाद नमाज़ियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस हमले में निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों की मौत के विरोध में लोगों ने आक्रोश जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व शिया शहर काजी हामिद हुसैन ज़ैदी ने किया। इस दौरान “आतंकवाद मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद” पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय के नारों की गूंज सुनाई दी।
मौलाना हामिद हुसैन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए सरकार
बताया गया है कि यहां मौलाना हामिद हुसैन ज़ैदी ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौपा और कहा कि ऐसी घटनाएं देश की अखंडता और सुरक्षा पर हमला हैं, और इसका जवाब कड़े एक्शन से दिया जाना चाहिए। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने हमले में मारे गए पीड़ितों के लिए शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों के लिए सब्र और हिम्मत की दुआ की। महिलाओ में गमगीन माहौल रहा। जुलूस में शामिल तमाम मौलानाओ ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील भी की और साथ ही देश के प्रधानमंत्री से अपील की कि इस कायराना हमले का सख्त से सख्त बदला लिया जाये।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/05JRkFJ1po52vIZ057SD.jpg)
सपा कार्यकर्ताओं ने आतंकियों के लिए फांसी की मांग की, प्रतीकात्मक पुतलों को फांसी पर लटकाया
ना तेरा है ना मेरा है ये हिंदुस्तान सबका है के पैगाम के साथ सपा से सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के लिए कढ़ोरतम सजा की मांग करते हुए आज कर्नलगंज स्थित चुन्नीगंज चौराहे पर आतंकियों के प्रतीकात्मक पुतलों को फांसी पर लटकाया गया । कादरी ने भारत सरकार से मांग की है कि भारत की पवित्र भूमि पर इस प्रकार की दुस्साहसिक वारदात करने वाले आतंकियों को गोली मारने से पहले उन्हें बीच चौराहे पर लटकाया जाए ताकि दोबारा किसी प्रकार की कोई आतंकी घटना को अंजाम देने से पहले कोई भी आतंकी 10 बार सोचें ।
आतंकियों के पुतले को फांसी पर लटकाया
उन्होंने बताया कि कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी के परिजनों से समाजवादी विधायिका नसीम सोलंकी के साथ वह भी मिले थे उन्हें उनकी हालत देख कर दुख का अनुभव हुआ इसी कारण आज उन्होंने आतंकियों के पुतले को फांसी पर लटकाया है और भारत सरकार से मांग करी है कि जल्द से जल्द इन आतंकियों को फांसी पर लटकाया जाए ।
हमीद ने पैटन टैंक उड़ाए थे,हम पाक को दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे : हयात ज़फर
कानपुर:रविवार को एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फ़र हाशमी के नेतृत्व मे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए सिंधु नदी का पानी रोके जाने के बाद पाकिस्तान के विपक्ष के नेता बिलावल भुट्टो द्वारा भारत मे खून की नदियां बहाने के बयान का जवाब दिया गया। एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर भारत सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है ऐसे में उसको सबक सिखाना जरूरी हो गया है।
हमें भेजो बॉर्डर पर,हम देंगे पाक को जवाब
शहर की घनी मुस्लिम आबादी वाले बेकनगंज स्थित दादा मियां चौराहे पर हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व जमा हुए लोगो ने बिलावल भुट्टो के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए,भारत सरकार से मांग की कि उन्हें बोर्डर पर भेजा जाए । यहां आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद,आतंकवाद का नास हो, दहशतगर्द मुर्दाबाद, बेगुनाहों का खून बहाना बन्द करो, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए गये।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/27/1fQr0HM0J008sRKnx2G5.jpg)
बिलावल को इतिहास पढ़ना चाहिए
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि उसको पता होना चाहिए कि एक भारतीय हवलदार अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के 7 पैटन टैंको अकेले ही उड़ाकर उसकी औकात याद करा दी थी, अगर पाकिस्तान ने अपनी नज़र भारत की तरफ उठाई तो आज हम सिर्फ टैंक नही उड़ाएंगे बल्कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नाम तक मिटा देगे। हाशमी ने कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा मे जवाब देने का वक्त आ गया है भारत सरकार हम युवाओं को बार्डर पर भेजे हम अपने सैनिकों के मिलकर आतंकवाद का पर्याय बन चुके पाकिस्तान को जवाब देंगे।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर हयात ज़फर हाशमी के अलावा मोहम्मद वारिस, यासिर सिद्दीकी,इमरान शानू, जम्मू खान,फरहान कुरैशी, इमरान, मोहम्मद राशिद खान,आदिल कुरैशी, इमरान हुसैन, हबीब अख्तर वस्फी,मोहम्मद इरफान कुरैशी,मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद नायाब, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद सिंकदर, मोहम्मद अफज़ल खान, मोहम्मद इलियास गोपी,अयाज़ अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।