Advertisment

प्रधानमंत्री दौरे से पहले कानपुर में रिवाल्वर और दर्जनों कारतूस लेकर घूम रहा था संदिग्ध, पुलसि ने किया गिरफ्तार

भले ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री का कानपुर आने का दौरा स्थगित कर दिया गया हो लेकिन 24 अप्रैल को उनके कानपुर आने के प्रस्तावित दौरे के पहले एक युवक को भारी संख्या में कारतूस के साथ पकड़ा गया।

author-image
Saras Bajpai
एडिट
कानपुर में संदिग्ध हालात में युवक पकड़ा गया।

कानपुर पुलिस ने संदिग्ध के बैग से रिवाल्वर और कारतूस बरामद किए हैं। Photograph: (वाईबीएन)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)

भले ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री का कानपुर आने का दौरा स्थगित कर दिया गया हो लेकिन 24 अप्रैल को उनके कानपुर आने के प्रस्तावित दौरे के पहले एलएलआर परिसर में जच्चा बच्चा अस्पताल के वार्ड नंबर सात में मंगलवार देर रात एक संदिग्ध युवक को तीमारदार ने पकड़कर तलाशी ली तो सभी के होश उड़ गए, बैग से  रिवाल्वर, 150 से ज्यादा कारतूस, सोने के बिस्कुट, जेवर समेत सामान मिला। इसके बाद तीमारदारों ने उसे पीटकर आरोपित को स्वरूप नगर पुलिस को सौंप दिया। वह छह माह पहले ही जेल से छूटा था।

हैलट अस्पताल के वार्ड में जाकर लेटा था संदिग्ध युवक

अपर इंडिया सुगर एक्सचेंज जच्चा बच्चा अस्पताल के वार्ड नंबर सात में रहे अतुल यादव प्राइवेट कर्मी वह अपनी पत्नी की डिलेवरी कराने के लिए हैलट के जच्चा बच्चा लेकर आए थे पत्नी को दो दिन पूर्व बेटी हुई उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें वार्ड नंबर सात में सिफ्ट कर दिया, अतुल ने बताया कि पत्नी को बेटी हुई है। मंगलवार रात करीब ढाई बजे एक युवक बैग लेकर वार्ड के अंदर आया और एक बेड पर लेट गया। युवक नशे की हालत में था, महिलाओं ने उसका विरोध किया तो वह अभद्रता करने लगा। इस पर अतुल अंदर आए और उसे पकड़ लिया। युवक ने उनसे कहा कि छोड़ दो वरना गोली मार दूंगा।

जिसपर अतुल ने उसे एक थप्पड़ भी जड़ दिया गुस्से में युवक ने बैग से पिस्टल निकालकर मारने का प्रयास किया तो अतुल ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद अतुल ने उसके बैग की तलाशी लेनी चाही तो वह भागने लगा जिसके बाद अतुल ने अन्य लोगों की मददत से उसका बैग छीनकर तलाशी लीं तो सभी के होश उड़ गए शातिर के बैग में असलहा साहित कई कारतूस और ज्वेलरी सहित अन्य सामग्री बरामद हो गई, शातिर से उसने कहा कि यहाँ किस उद्देश्य से आए तो वह बोला वार्ड आठ में पत्नी भर्ती है। उसे लेकर जब वार्ड आठ पहुंचे तो वहाँ कोई नहीं था। काफी देर वह गुमराह करता रहा। इस पर अतुल समेत तीमारदारों ने उसे पकड़कर पीटा। और 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही स्वरूप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और बैग देख पुलिस के भी होश उड़ गए, पुलिस ने आनन फानन में उसे तत्काल हिरासत में लेकर थाने आ गई और पूछताछ शुरू की।

पुलिस को गुमराह करता रहा युवक

बताया गया है कि शातिर पुलिस को भी गुमराह करने का प्रयास किया। पहले अपना नाम रवि सिंह बताया। उसके बाद पवन पता चला।अस्पताल के एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि आरोपित पवन अस्पताल के सामने जीटी रोड के दूसरी तरफ स्थित होटल संचालक शंकर का साला है। पुलिस ने संचलक व उसकी पत्नी को भी उठा लिया। सभी से पूछताछ चल रही है।मामले में थाना प्रभारी का फोन नहीं रिसीव हुआ। और न ही किसी अधिकारी ने अभी तक मामले में कोई बयान जारी किया है,

आखिर शातिर के पास से इतनी बड़ी मात्रा में कहा से आया कारतूस

Advertisment

आरोपी नशेबाज बताया जा रहा और एक ढाबा संचालक का भाई है देर रात वह जच्चा बच्चा हॉस्पिटल के सामने रहने वाले एक युवक के घर पर पनाह मांगी थी मगर उन्होंने मना कर दिया था, जिसके बाद वह जच्चा बच्चा के वार्ड नंबर 7 में सोने के लिए चला गया,

ढाई महीने पहले ही जेल से छूटा था आरोपी

इलाके लोगों को कहना है कि पकड़ा गया आरोपी नसीब बजे करीब ढाई महीने पहले जेल से छूटकर आया था चोरी करना और नशेबाजी उसका पेशा है, अब सबसे बड़ी बात यह है की थाने से चंद कदम की दूरी पर इतनी भारी मात्रा में युवक कारतूस और पिस्टल लेकर टहल रहा था, और पुलिस को भनक तक नहीं लगी, जबकि इलाके लोगों कहना है कि जच्चा -बच्चा हॉस्पिटल डायल 112 का पिकेट पॉइंट है यहां 112 हमेशा खड़ी रहती है।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment