Advertisment

डकैती की वारदात के फरार बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, 25 हजार का इनामी सैफ गिरफ्तार, दूसरा फरार

Lucknow: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में स्थित रजौली गांव मार्ग पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई जिसमें 25 हजार के इनामी सैफ की गिरफ्तारी हुई जबकि साथी हलीम अंधेरे में मौके का फायदा उठाकर भाग गया।

author-image
Vivek Shahi
अपाचे बाइक बरामद

बदमाशों ने इसी अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया था

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में स्थित रजौली गांव मार्ग पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई जिसमें 25 हजार के इनामी सैफ की गिरफ्तारी हुई जबकि साथी हलीम अंधेरे में मौके का फायदा उठाकर भाग गया।

एनकाउंटर स्पॉट

क्या है पूरा मामला

असलहा

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीवां गांव में दिसंबर माह में बदमाशों ने एक घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में शामिल पुलिस ने 4 बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि इस घटना में 2 बदमाश फरार चल रहे थे। पुलिस ने फरार बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी, इसी दौरान शुक्रवार की आधी रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने 25 हजार के इनामी सैफ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी एक बदमाश हलीम मौके से भाग निकला है, जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग करने में जुटी हुई है।

डीसीपी नॉर्थ गोपाल चौधरी ने दी जानकारी 

Advertisment

डीसीपी उत्तरी गोपाल चौधरी

डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि गुडंबा इलाके में डकैती की वारदात में फरार बदमाश की तलाश की जा रही थी, इसी बीच रजौली मार्ग पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई है। जिसमें पुलिस ने 25 हजार के इनामी सैफ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया है। गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान सैफ के रूप में हुई है वहीं फरार बदमाश हलीम की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक असलहा, बैग में सुतली बम और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।। 

आधा दर्जन मुकदमें है दर्ज, फरार हलीम की तलाश में जुटी पुलिस

डीसीपी नॉर्थ घटना स्थल पहुंचे

Advertisment

डीसीपी नॉर्थ गोपाल चौधरी ने मीडिया से बातचीत हुए बताया कि मामले में कुल 6 अभियुक्त है जिनमें से 4 को गिरफ्तार कर किया गया था। शुक्रवार देर रात पुलिस और बाकी 2 अन्य बदमाशों का आमना सामना हुआ जहां जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली से 25 हजार के इनामी सैफ घायल हुआ जिसे इलाज के लिए CHC में भर्ती कराया गया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि इनके ऊपर गोकशी, लूट, गैंगस्टर जैसे आधे दर्ज मुकदमें दर्ज हैं।

महाकुंभ 2025
Advertisment
Advertisment