Advertisment

Kanpur News : सपा विधायक के गनर ने प्रतिष्ठित समाचार पत्र के छायाकार से मारपीट कर तोड़ा कैमरा, पत्रकारों में आक्रोश

पत्रकारों के साथ लगातार बढ़ रही हिंसा की खबरों के बीच ताजा मामला कानपुर का है, एक कार्यक्रम की कवरेज कर रहे प्रतिष्ठित समाचार पत्र के छायाकार के साथ सपा विधायक के सुरक्षा कर्मियों ने जमीन पर गिराकर पीटा और कैमरा भी तोड़ दिया।

author-image
Sunil Verma
थम नहीं रही पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाएं।

सपा विधायक के गनर ने समाचार पत्र के छायाकार से मारपीट की। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)

पत्रकारों के साथ लगातार बढ़ रही हिंसा की खबरों के बीच पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग सिथिल पड़ती नजर आ रही है। ताजा मामला कानपुर का है, जहां एक कार्यक्रम की कवरेज कर रहे प्रतिष्ठित समाचार पत्र के छायाकार के साथ सपा विधायक के सुरक्षा कर्मियों ने जमीन पर गिराकर पीटा और कैमरा भी तोड़ दिया। इस दौरान यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस घटना के बाद से कानपुर के पत्रकारों में आक्रोश है और पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की मांग की है।

मारपीट के साथ कैमरा भी तोड़ा

कानपुर के सूटरगंज में अयोजित एक कार्यक्रम में यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत जिले के कई विधायक और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में कवरेज के लिए कई पत्रकार भी मौजूद थे। प्रिंट व टीवी मीडिया के छायाकार वीडियो और फोटो ले रहे थे। इस बीच अचानक सपा विधायक नसीम सोलंकी के सुरक्षा कर्मियों ने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के छायाकार से अभद्रता शुरू कर दी। विरोध पर सुरक्षा कर्मियों ने छायाकार को पकड़ गिरा दिया और पीटना शुरू कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने उसे जमीन पर गिराकर कैमरा भी तोड़ दिया।

घटना के बाद विधायक नदारद

छायाकार से विधायक के गनर द्वारा मारपीट की घटना के समय कार्यक्रम में यूपी विधानसभा अध्यक्ष भी मौजूद थे। घटना को लेकर उनकी तरफ से अभीतक कोई बयान नहीं आया है। वहीं मामले में जवाब देने के बजाय सपा विधायक नसीम सोलंकी अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ तुरंत नदारद हो गईं। उनके इस कृत्य से पत्रकार भी अचंभित हो गए।

पत्रकारों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

साथी छायाकार के साथ हुई घटना पूरे शहर में फैल गई, जिसके बाद पत्रकारों में आक्रोश बना है। पत्रकारों ने घटना के कई वीडियो और फोटो बनाए थे, जिन्हें उच्चाधिकारियों को भेजकर सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। अधिकारियों की तरफ से भी कार्रवाई का आश्वाशन मिला है।

घटना को निंदनीय बताया

Advertisment

छायाकार के साथ मारपीट और अभद्रता की घटना को सभी ने निंदनीय बताया है और सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस सरकार में चौथे स्तम्भ को गिराने की कोशिश की जा रही है। इसमें विपक्ष भी साथ दे रहा है, ऐसे में यूपी में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग फिर जोर पकड़ रही है।

प्रेस क्लब ने बुलाई आपात बैठक

प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत ने बताया कि घटना से पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया गया है, उन्होंने संबंधित पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं प्रेस क्लब के महामंत्री शैलेष अवस्थी ने कहा कि दैनिक आज अखबार का छायाकार बब्लू कवरेज करने के लिए गया था, उसके साथ ऐसी घटना होना बहुत गंभीर है। सोमवार को प्रेस क्लब की आपात बैठक बुलाई गई है, कार्रवाई नहीं हुई तो दिल्ली तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment