/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/mS8fAEFjP6TKJI0e5Pr3.jpg)
Eknath Shinde Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः शिवसेना के सांसद के ड्राइवर को 150 करोड़ की जमीन गिफ्ट में मिली तो पुलिस के कान खड़े हो गए। आर्थिक अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गिफ्ट को लेकर इसलिए भी शक गहरा रहा है क्योंकि हैदराबाद के निजाम के दीवान के वंशजों की तरफ से ड्राइवर को ये तोहफा मिला है। जबकि ड्राइवर का उनसे कोई संबंध नहीं है।
पुलिस बोली- मामले की गहन विवेचना हो रही है
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की तरफ से बताया गया कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर से सवाल किया गया है कि उसे किसी ऐसे शख्स ने 150 करोड़ रुपये का गिफ्ट क्यों दिया जिससे उसका कोई लेनादेना नहीं है। पुलिस का कहना है कि रकम बहुत बड़ी है लिहाजा जांच को तेज कर दिया गया है। हर पहलू की बारीकी से विवेचना की जा रही है।
13 सालों से शिवसेना सांसद का ड्राइवर है रसूल
एक रिपोर्ट के मुताबिक 3 एकड़ की जमीन जावेद रसूल शेख के नाम पर स्थानांतरित की गई है। रसूल पिछले 13 सालों से शिवसेना के सांसद संदीपन भूमरे और उनके विधायक बेटे विलास भूमरे के लिए काम कर रहा है। विलास पैठान से विधायक चुने गए थे। EOW के पास शिकायत लेकर एक एडवोकेट मुजाहिद खान पहुंचा था। ये तोहफा मीर महमूद अली मजहर अली खान और पांच अन्य लोगों की तरफ से रसूल को दिया गया है। ये सारे लोग हैदराबाद की सालार जंग के फैमिली से हैं। सालार जंग ने निजाम एरा में उनके दीवान के तौर पर सेवाएं दी थीं। Maharashtra not present in content
एडवोकेट ने की है शिकायत, कहा- तोहफे में है गड़बड़झाला
उधर रसूल का कहना है कि वो सालार जंग के परिवार से अरसे से जुड़ा था। ये जमीन उसे तोहफे के तौर पर दी गई है। जबकि एडवोकेट खान ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि सालार जंग के उत्तराधिकारी लंबे समय से जमीन को लेकर मुकदमे में उलझे थे। साल 2022 में मुकदमे का फैसला उनके हक में आया था। उनका कहना है कि एक तरफ सालार जंग का परिवार लंबे अरसे से जमीन को लेकर मुकदमा लड़ रहा था और फिर अचानक उन्होंने जमीन ऐसे शख्स को तोहफे में दे दी जिसके साथ उनका खून का कोई रिश्ता नहीं था। विधायक विलास भूमरे ने माना कि पुलिस ने उनसे इस जमीन को लेकर सवाल किए थे। लेकिन इसके बारे में वो ज्यादा कुछ नहीं जानते। उन्हें केवल इतना पता है कि ड्राइवर रसूल को तोहफे में ये जमीन मिली है।
Descendants of Diwans of the Hyderabad Nizam, gifted land worth Rs 150 crores, driver of a Shiv Sena MP, Economic Offences Wing (EOW), 3-acre prime property, Jawed Rasul Shaikh, Shiv Sena MP Sandipan Bhumre