Advertisment

Kanpur News : जीतने पर छात्र को बंधक बना खिलवाया एविएटर गेम, हारा तो रकम वापसी के लिए मांगी फिरौती

मोबाइल गेम खिलवाने वाले सटोरियों के चंगुल में फंसे एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को रुपये देकर एविएटर गेम खिलवाया गया। पहले जीता तो दोबारा खेलने को और रुपये दिये लेकिन हारने पर उसे बंधक बनाकर रकम वापसी के लिए परिजनों पर फिरौती का दबाव बनाया।

author-image
Sunil Verma
सटोरियों के चंगुल में प्रतियोगी परीक्षा का छात्र फंसा।

कानपुर में गेम के जाल में छात्रों को फंसाया जा रहा है। Photograph: (प्रतीकात्मक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)

मोबाइल गेम खिलवाने वाले सटोरियोंके चंगुल में फंसे एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को रुपये देकर एविएटर गेम खिलवाया गयापहले जीता तो दोबारा खेलने को और रुपये दिये लेकिन हारने पर उसे बंधक बनाकर रकम वापसी के लिए परिजनों पर फिरौती का दबाव बनाया। छात्र की मां ने काकादेव थाने में तहरीर देकर मोबाइल फोन, बैट और घड़ी आदि भी गायब होने की जानकारी दी है। हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है और मामले की जांच कर रही है।

काकादेव में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्र

जालौन निवासी कपड़ा कारोबारी का 18 वर्षीय पुत्र काकादेव के ओम चौराहे के पास एक हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। छात्र के मुताबिक उसने कुछ दिन पहले गोपाला टॉवर के पास रहने वाले युवक को 5 हजार रुपये उधार दिए थे। कुछ दिनों बाद जब रुपये वापस मांगे तो युवक ने देने से मना कर दिया।

इस तरह से जाल में फंसाया

युवक ने छात्र से कहा कि 24 हजार रुपये लेकर एक गेम खेलो, इसमें रकम जीतने पर तुम्हारे पांच हजार रुपये भी दे देंगे। इसपर छात्र ने अपनी रकम वापस पाने के लिए युवक के कहने पर एविएटर गेम खेला और 35 हजार रुपये जीत लिये। उसने जीती रकम 35 हजार रुपये युवक को ऑनलाइन दे दिए। आरोप है कि युवक ने उसके पांच हजार रुपये वापस नहीं किए।

जबरन गेम खिलवाने के लिए बनाया बंधक

पीड़ित छात्र के मुताबिक 5 अप्रैल को रात को युवक साथियों के साथ रूम पर आ गया। ऑनलाइन गेम खेलने का दबाव बनाया और मना करने पर जबरन डराकर उसे साथ ले गए। उसे रात भर घुमाया और जबरन शराब पिलाई। सुबह उसे 12 हजार 500 रुपये देकर जबरन गेम खिलाया। गेम में रकम हारने पर गालीगलौज की और उसे एक होटल पले गए जहां 22 हजार रुपये डलवाकर गेम खेलने को मजबूर किया। डर की वजह से वह फिर गेम में रकम हार गया।

धमकी दी और फर्जी वीडियो बनवाए

Advertisment

पीड़ित छात्र के मुताबिक दो बार गेम में रकम हारने पर आरोपितों ने उसे बंधक बनाकर जबरन झूठ बुलवाकर वीडियो बनवाया। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उसका फोन छीन लिया और 20 हजार रुपयों की मांग की। छात्र ने बताया कि उसके परिजनों को गलत लोकेशन भेजने के साथ लगातार पैसा मांगते रहे। पीड़ित छात्र की मां ने पुलिस को सूचना दी।।

एक संदिग्ध से पूछताछ जारी

किसी तरह छात्र उनके चंगुल से बचकर भाग निकला और परिजनों तक पहुंचा। छात्र को लेकर लेकर मां काकादेव थाने पहुंची। पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि छात्र का मोबाइल फोन, बैट और घड़ी समेत कई चीजें भी गायब हैं। फिलहाल पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment