Advertisment

kanpur dehat समारोह वाले घर के युवक का शव बंबा में मिला

कानपुर देहात के मंगलपुर थानाक्षेत्र में जिस घर में बच्चे का मुंडन संस्कार था उस घर के युवक का शव गांव के पास ही एक बंबा में पड़ा मिला। सुबह जानकारी मिलने पर पहुंचे घर वालों ने इसकी शिनाख्त की।

author-image
Saras Bajpai
बंबा में मिला शव

कानपुर देहीत में बंबा में शव मिलने के बाद जमा ग्रामीण Photograph: (बाईबीएन न्यूज)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर। कानपुर देहात के मंगलपुर थानाक्षेत्र में जिस घर में बच्चे का मुंडन संस्कार था उस घर के युवक का शव गांव के पास ही एक बंबा में पड़ा मिला। सुबह जानकारी मिलने पर पहुंचे घर वालों ने इसकी शिनाख्त की। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

घर में कार्यक्रम छोड़ बाइक से निकला था

बताया गया है कि डेरापुर थाना क्षेत्र के तहत रेवां गांव में रहने वाले तेंतीस साल के अजय के घर में रविवार को एक बच्चे का मुंडन संस्कार था। जिसमें शामिल होने के लिये कई रिश्तेदारों के अलावा परिचित लोग भी पहुंचे थे। इसी दौरान देर शाम वह किसी कार्य से बाइक से निकला था लेकिन घर नहीं लौटा। रात में अजय की तलाश की गई लेकिन वह कहीं मिला नहीं।

सुबह मिली शव मिलने की सूचना

सोमवार सुबह अजय का शव बंबे के पास पड़ा मिला। क्षेत्रीय लोगों की जानकारी पर परिजन पहुंंचे और मरने वाले की पहचान की। अजय की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।अजय की पत्नी राखी तथा परिवार को लोगों का रोकर बुरा हाल था। मृतक अजय के दो छोटे बच्चे हैं।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस मान रही दुर्घटना

घटना की सूचना पर सीओ देवेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना प्रतीत हो रही है। कई अन्य बिंदुओं में भी छानबीन की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे उनपर बारीकी से जांच करने के बाद उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

घर में चल रहा था कार्यक्रम

Advertisment

बताया गया है कि मुंडन संस्कार होने के कारण अजय के घर पर कार्यक्रम चल रहा था। पहले अधिकांश लोगों ने अजय के घर से गायब होने की बात पर ध्यान ही नहीं दिया। रात में जब बह घर नहीं पहुंचा तो उसकी छानबीन शुरू की गयी।

Advertisment
Advertisment