Advertisment

'द किलिंग कॉल' ने बताया कि क्यों की गई थी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या

गोल्डी बरार ने ऑडियो रिकॉर्डिंग में कहा कि पहला विवाद भागो माजरा में कबड्डी मैच को लेकर हुआ था। हमारे प्रतिद्वंद्वी यहीं से आते हैं। वह हमारे प्रतिद्वंद्वियों को बढ़ावा दे रहा था। तभी लॉरेंस और दूसरे लोग सिद्धू से नाराज़ हो गए।

author-image
Shailendra Gautam
Lawrence Bishnoi

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 2022 में हुई हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उन्हें दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी। घटना करीब तीन साल पहले की है, लेकिन परिवार से जुड़े लोग आज भी सवाल पूछ रहे हैं कि उनकी हत्या क्यों की गई। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के गिरोह ने इस अपराध की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन ऐसा क्यों हुआ, इसका कारण बीबीसी की नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज द किलिंग कॉल में बताया गया है। 

Advertisment

गोल्डी बरार की ऑडियो रिकॉर्डिंग ने बताया सच

डॉक्यूमेंट्री के दूसरे एपिसोड में दावा किया गया है कि सिद्धू लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में तब से थे, जब वह कनाडा में रहते थे। तब वो अपने करियर के शुरुआती दिनों में थे। भारत वापस आने के बाद गैंगस्टर और उसके प्रतिद्वंद्वियों के साथ उनके रिश्ते और गहरे हो गए और यही कारण उनकी हत्या का कारण बन गया। आरोपियों में से एक गोल्डी बरार ने भी इस डॉक्यूमेंट्री में ऑडियो रिकॉर्डिंग के जरिए घटना के बारे में बताया है। 

कनाडा में रहने के दौरान से ही लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में थे सिद्धू 

Advertisment

इस एपिसोड में खोजी पत्रकार इशलीन कौर ने कहा कि सिद्धू कनाडा में रहने के दौरान से ही लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में थे। उन्होंने यह भी कहा कि बिश्नोई के प्रतिद्वंद्वी बंबीहा गैंग के साथ भी उनकी दोस्ती हो गई थी। इस एपिसोड में बताया गया कि बंबीहा गैंग का हिस्सा रहे मंदीप धालीवाल नामक एक गैंगस्टर ने कबड्डी मैच का आयोजन किया था। उसने सिद्धू को बुलावा भेजा था। लॉरेंस नहीं चाहता था कि सिद्धू प्रतिद्वंद्वी गैंग के साथ घूमे, लेकिन सिद्धू ने फिर भी ऐसा किया। 

कबड्डी मैच पर हुआ था पहला विवाद, विक्की की हत्या से भड़का मामला  

गोल्डी बरार ने ऑडियो रिकॉर्डिंग में कहा कि पहला विवाद भागो माजरा में कबड्डी मैच को लेकर हुआ था। हमारे प्रतिद्वंद्वी यहीं से आते हैं। वह हमारे प्रतिद्वंद्वियों को बढ़ावा दे रहा था। तभी लॉरेंस और दूसरे लोग सिद्धू से नाराज़ हो गए। उन्होंने सिद्धू को धमकाया और कहा कि वो उसे नहीं छोड़ेंगे। अपने अहंकार में सिद्धू ने कुछ ऐसी गलतियां कीं जिन्हें माफ नहीं किया जा सकता था। अगस्त 2021 में विक्की मिड्दुखेड़ा की हत्या ने और भी अराजकता फैला दी। विक्की लॉरेंस और गोल्डी दोनों का करीबी दोस्त था और वो उसे अपना गुरु मानते थे। 

Advertisment

बंबीहा गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली, लेकिन इससे सिद्धू के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं, क्योंकि वह उनसे दोस्ती करने के लिए जाना जाता था। चार्जशीट में पुलिस का दावा था कि सिद्धू के करीबी सहयोगी और दोस्त शगनप्रीत सिंह हत्या की पटकथा तैयार करने में मदद की थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एचजीएस धालीवाल ने डॉक्यूमेंट्री में कहा कि शगनप्रीत ने शूटरों की मेजबानी की, उन्हें रहने की जगह दी। शगनप्रीत देश छोड़कर चला गया, लेकिन अफवाहें उड़नी शुरू हो गईं कि सिद्धू विक्की की हत्या में भी शामिल हो सकता है। उसने इससे इन्कार किया, लेकिन धारणा ऐसी थी कि सिद्धू की प्रतिद्वंद्वी गिरोह से दोस्ती थी। 

गोल्डी बोला- विक्की की मौत में एक्शन हो जाता तो न मरता सिद्धू

गोल्डी बरार ने कहा कि विक्की की मौत में हर कोई सिद्धू की भूमिका जानता था, पुलिस जानती थी, यहां तक कि पत्रकार भी जानते थे। वह अपने राजनीतिक प्रभाव, अपने पैसे, अपने संसाधनों का इस्तेमाल हमारे प्रतिद्वंद्वियों, हमारे भाई को मारने वालों की मदद करने के लिए कर रहा था। हम चाहते थे कि उसे उसके किए की सजा मिले। उसके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए था। उसे जेल जाना चाहिए था, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी। इसलिए हमने इसे अपने ऊपर ले लिया। जब शालीनता बहरे कानों पर पड़ती है, तो गोली की आवाज ही सुनाई देती है। गोल्डी ने कहा कि हमारे पास उसे मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उसे अपने किए का परिणाम भुगतना था। या तो वह या हम। बस इतना ही।

Advertisment

'The Killing Call' singer Sidhu Moosewala, Moosewala murdered, GOLDIE BRAR, LAWRENCE BISHNOI

trending news Crime Lawrence Bishnoi gang
Advertisment
Advertisment