Advertisment

लोडर चालक को थी नशा करने  की लत,फैक्ट्री के भीतर फांसी लगाकर दे दी जान

कानपुर के सचेड़ी थानाक्षेत्र में एक लोडर चालक ने फैक्ट्री के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर अन्य मजदूरों ने घ फैक्ट्री मालिक को सूचना दी।

author-image
Saras Bajpai
पोस्टमार्टम हाउस

कानपुर का पोस्टमार्टम हाउस Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता।

कानपुर के सचेड़ी थानाक्षेत्र में एक लोडर चालक ने फैक्ट्री के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर अन्य मजदूरों ने घ फैक्ट्री मालिक को सूचना दी, जानकारी मिलते ही फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे और 112 नंबर डायलकर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दो साल में फैक्ट्री का लोडर चला रहा था युवक

सचेडी थाना क्षेत्र भौती निवासी अमन गुप्ता की सचेडी में कबाड़ फैक्ट्री है, अमन गुप्ता ने बताया कि करीब 2 साल पहले सत्यम गुप्ता (25 )उनकी फैक्ट्री में लो लोडर चलाने के लिए आया था, करीब 2 साल से हुए उनकी फैक्ट्री का लोडर चला रहा था, सत्यम शराब सहित अन्य नशों का आदी था और नशा करने के बाद फैक्ट्री में आत था। फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी भी जानते थे कि सत्यम नशा करने का आदी है।ल रात वह फैक्ट्री में पहुंचा कहा जा रहा है कि कल भी उसने नशा कर रखा था। कुछ देर बाद उसने फैक्ट्री के अंदर रस्सी से पेड़ के सहारे लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुबह फैक्ट्री में पहुंचे अन्य लेबरों को हुई घटना की जानकारी

बताया गया है कि मंगलवार की सुबह अन्य लेबर यहां काम करने पहुंचे तो इन लोगों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मजदूरों ने घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी जानकारी मिलते ही फैक्ट्री मालिक अमन गुप्ता मौके पर पहुंचे और घटना देख 112 नंबर डायलकर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही सचेडी थाने का फ़ोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, थाना प्रभारी सचेडी दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि मृतक नशे का आदी था,2 साल से फैक्ट्री का लोडर चला रहा था, किसी ने कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाए गए हैं, यदि कोई आरोप लगता है या तहरीर देता है तो मुकदमा दर्जकर कार्यवाही की जायेगी।

Advertisment
Advertisment