/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/BFM8fY5P9uRJUC1tkFIx.jpeg)
काम करते समय करंट लगने से मृत युवक की फाइळ फोटो Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)
कानपुर,वाईबीएन संवाददाता।
कानपुर के कल्याणपुर में बिजली के पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, घटना से इलाके मे हड़कंप मच गया,वहीं जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुँचे और केस्को कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आउटसोर्सिंग से केस्को इंदिरा नगर में था लाइन मैंन
काकदेव थाना क्षेत्र के ओम चौराहा निवासी शिवराम सिंह प्राइवेट कर्मी है, परिवार में पिता हरनाम सिंह माँ शांति देवी तीन भाई बलराम सिंह (44) व छोटा भाई टिंकू है, भाई शिवराम सिंह ने बताया कि छोटा भाई बलराम आउटसोर्सिंग से केस्को इंदिरा नगर में लाइन मैंन के पद पर तैनात था, देर रात इंद्रा नगर इलाके में फाल्ट हो गया जिससे इलाके की लाइट चली गई थी देर रात किसको कर्मचारियों द्वारा लाइनमैन को फोन किया कि फाल्ट हो गया है बिजली के पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक करना है सुबह करीब 6 बजे बलराम केसा पहुंच गया।
काम करते समय शुरू कर दी गई बिजली की लाइन
आरोप लगाया गया है कि वह अपने एक साथी के साथ इंद्रा नगर चौराहे के पास लगे बिजली के पोल पर फाल्ट ठीक करने पहुंचा था, भाई ने केसा में फोनकर लाईन काटने को कहा, लाइन काटने के बाद वह पोल पर चढ़ गया, वह फाल्ट ठीक कर रहा था, इसी बीच किसी ने लाईन चालू कर दी, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद केसा से सभी कर्मचारी फरार हो गए ऑफिस से फरार हो गए, राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, थाना प्रभारी कल्याणपुर सुधीर कुमार ने बताया कि परिवार वालों ने केसा के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।