Advertisment

Kanpur News : दोस्त की नाबालिक बहन को लिफ्ट देने के बहाने ले जाकर की हैवानियत, दो आरोपी गिरफ्तार

शहर में दोस्त की नाबालिक बहन को लिफ्ट देने के बहाने बाइक में बिठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

author-image
Sunil Verma
दोस्‍त की बहन से दो युवकों ने दुष्‍कर्म क‍िया।

पुल‍िस ने दुष्‍कर्म के मामले में दो युवकों को गि‍रफ़तार कि‍या है। Photograph: (फोटो- वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता

शहर में दोस्त की नाबालिक बहन को लिफ्ट देने के बहाने बाइक में बिठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बारासिरोही नहर से पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

लिफ्ट देने के बहाने बाइक में बिठाया फिर दिया घटना को अंजाम

बिठूर के रहने वाले सूरज की दोस्ती कल्याणपुर निवासी युवक से थी, जिससे उसकी नाबालिक बहन भी सूरज को भाई बोलती थी। बीते तीन माह पहले नाबालिग किशोरी बाजार से वापस घर जा रही थी। पीछे से सूरज अपनी बाइक से आ गया, साथ में सचेंडी निवासी लवकुश भी था। उसने किशोरी को घर छोड़ने की बात कही तो वह उनकी बाइक में बैठ गई। दोनों ने सुनसान जगह पर ले जाकर जबरन किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

Advertisment

किशोरी की चुप्पी ने बढ़ाए आरोपितों के हौसले

घर पहुंचने के बाद किशोरी गुमसुम रही लेकिन किसी को कोई बात नहीं बताई। इस दौरान सूरज और लवकुश किशोरी के घर आते रहे। दो माह तक जब किशोरी ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी और चुप्पी साधे रही तो आरोपितों के हौसले बढ़ गए। होली के दौरान दोनों को मौका मिल गया और एक बार फिर किशोरी के घर में हैवानियत की घटना को अंजाम दिया ।

किशोरी के पेट में हुआ दर्द तब खुला भेद

Advertisment

घटना के कुछ दिनों बाद किशोरी के पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां पर घटना की जानकारी हुई। किशोरी ने रो रोकर परिजनो को पूरी घटना बताई। किशोरी ने बताया दो बार आरोपितों ने उसके साथ हैवानियत की। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन सन्न रह गए।

पिता की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो में मुकदमा

बीती 4 अप्रैल को किशोरी के पिता की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म,जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई। कल्याणपुर के आईआईटी चौकी प्रभारी अमित सहाय ने बताया कि रविवार को पुलिस ने कल्याणपुर के बारासिरोही नहर के पास से नाबालिक किशोरी से गैंग रेप के आरोपित सूरज और लवकुश को गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Advertisment

kanpur news today
Advertisment
Advertisment