/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/varanasi-crime-2025-09-13-16-29-28.jpg)
Varanasi : BHU से भारतीय दर्शन में PhD कर रही विदेशी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने क्या बताया? | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रही एक रोमानियाई छात्रा की संदिग्ध मौत ने हर किसी को चौंका दिया है। पुलिस इसे मिर्गी का दौरा पड़ने से हुई मौत बता रही है। यह दुखद घटना उस वक्त हुई जब छात्रा भारतीय दर्शन की पढ़ाई कर रही थी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, रोमानिया की 27 वर्षीय फिलिप फ्रांसिस्का बनारस की गलियों में भारतीय आध्यात्म को गहराई से समझने के लिए कई सालों से रह रही थी। वो यहां BHU में भारतीय दर्शन में पीएचडी कर रही थी। शनिवार को अचानक रोमानियाई छात्रा की रहस्यमयी मौत ने सबको हिलाकर रख दिया। छात्रा के दोस्तों ने किए चौंकाने वाले खुलासे पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध दवा नहीं मिली है। लेकिन, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक छात्रा के दोस्तों ने बताया कि वह बचपन से ही मिर्गी से पीड़ित थी और इस बीमारी की दवा ले रही थी।
क्या मिर्गी का दौरा थी मौत की वजह?
वाराणसी के एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने इस बात पर जोर दिया है कि छात्रा की मेडिकल हिस्ट्री थी। उन्होंने कहा कि दोस्तों ने बताया कि उसे अक्सर मिर्गी के दौरे पड़ते थे। यही कारण है कि पुलिस को संदेह है कि शायद मिर्गी के दौरे के कारण ही उसकी मौत हुई होगी।
हालांकि, मौत की असली वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। पुलिस ने घटनास्थल की पूरी वीडियोग्राफी कराई है। फिलहाल, शव को मोर्चरी में रखा गया है। दूतावास के जरिए परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
Varanasi BHU Death | Romanian Student Mystery | Filipa Francisca Case | Suspicious Demise India