/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/HxdGsCF3jHKuaFpkAqR9.jpg)
Photograph: (file)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में दिखाया गया है कि कैसे एक चौथी फेल शख्स पुलिस के बड़े बड़े अफसरों को चकमा देता है। वो गोवा की आईजी के बेटे की लाश को इस अंदाज में ठिकाने लगाता है कि पुलिस सबकुछ जानकर भी उस हाथ नहीं डाल पाती। वो लाश को पुलिस थाने की टाइल्स के नीचे दफन कर देता है। जो पुलिस विजय सलगांवकर को सजा दिलाने के लिए आईजी के बेटे की लाश को तलाश रही थी उसे सपने में भी अंदाजा नहीं हो पाता कि उनके अपने पैरों के नीचे ही सबूत है। पुलिस विजय को चाहकर भी इसी वजह से अरेस्ट नहीं कर पाती। मुंबई में भी कुछ ऐसी वारदात सामने आई है।
टाइल के नीचे गड्ढा खोदकर पति की लाश लगाई ठिकाने
मुंबई में एक महिला ने दृश्यम के अंदाज में अपने पति को ठिकाने लगा दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। 15 दिनों से लापता शख्स को तलाशता हुआ छोटा भाई जब उसके घर पहुंचता है तो वहां किसी को न देखकर उसका माथा ठनक जाता है। वो भाई के बारे में सुराग जुटाने के लिए उठापटक कर ही रहा था कि उसका ध्यान कमरे के फर्श की टाइल्स पर जाता है। वो ध्यान से देखता है तो साफ हो जाता है कि कुछ टाइल्स बाकियों से अलग हैं। वो उनको हटाकर तलाश करता है तो भाई की कुछ निशानी वहां दफन मिलती हैं। तुरंत पुलिस को बुलाया जाता है। पुलिस गड्ढा करती है तो वहां से निकलती है विजय की लाश। 35 साल का विजय पालघर जिले में रहता था। उसकी शादी 28 साल की कोमल से हुई थी। कोमल का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला।
पुलिस बोली- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा हत्या का तरीका
मुंबई पुलिस के मुताबिक पालघर जिले के गडगापाड़ा इलाके में रहना वाली कोमल का अपने पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्रेम प्रसंग था। पति उसमें बाधा बन रहा था। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार दिया। दृश्यम को देखकर वो समझ चुके थे कि जब तक लाश नहीं मिलती पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। दोनों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसी घर को चुना जहां कोमल विजय के साथ रह रही थी। कमरे के फर्श की टाइलें हटाने के बाद उसमें विजय की लाश को दफन कर दिया गया। जब विजय का अपने घर वालों से कोई संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने तलाश शुरू की। कोमल से पूछा तो उसका जवाब था कि वो झगड़ा करके कहीं चला गया है। विजय के भाई का कहना है कि जब उसने कोमल से ज्यादा पूछताछ की तो वो अपने प्रेमी को लेकर चंपत हो गई। पुलिस का कहना है कि लाश का पोस्टमार्टम कराकर पता लगाया जा रहा है कि कोमल ने अपने पति को कैसे मारा।
पुलिस का कहना है कि कोमल का फोटो आसपास के थानों में भिजवाया गया है। वो नहीं मिली तो इंटर स्टेट मैसेजिंग भी की जाएगी। जिस लड़के के साथ वो फरार हुई है उसको भी तीखी निगरानी पर ले लिया गया है। पुलिस का कयास है कि ये हत्या अचानक करनी पड़ी। ऐसा लगता है कि विजय ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा लिया था। दोनों ने घबराहट में उसे ही ठिकाने लगा दिया। पकड़े न जा सकें इसके लिए कमरे में ही लाश को ठिकाने लगा दिया। लाश न मिलती तो विजय को गुमशुदा ही माना जाता। ऐसे में कोमल और उसके प्रेमी पर हत्या का केस नहीं बनता था।
mumbai, palghar murder, body under tiles, drishyam