Advertisment

kanpur news_चार पहिया न मिलने पर बीमार पत्नी को झोलाछाप के यहां भर्ती कराया मौत

कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र में झोलाछाप से उपचार के बाद एक महिला की मौत हो गई। ससुराल वालों ने किसी को सूचना दिये बगैर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।

author-image
Saras Bajpai
 युवती की मौत

बिल्हौर में युवती की मौत के बाद घर में जमा लोग। Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर वाईबीएन संवाददाता

कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र में झोलाछाप से उपचार के बाद एक महिला की मौत हो गई। ससुराल वालों ने किसी को सूचना दिये बगैर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। युवती के मायके वालों ने ससुरालियों बेटी को प्रताड़ित करने और दहेज की मांग पूरी न करने पर पथरी के दर्द से परेशान युवती को झोलाछाप के यहां भर्ती करा दिया। बेहतर उपचार न मिलने से युवती की मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज के लिये हत्या करने का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर मायकें वालों ने पुलिस आयुक्त के यहां न्याय की गुहार लगाई है।

एक साल पहले ही हुआ था निकाह

बिल्हौर कोतवाली के चन्द्रशेखर आजाद नगर निवासी नसरीन ने अफसर को भेजे गये पत्र में कहा कि अप्रैल 2024 में बेटी तस्कीम का निकाह इंद्रा नगर के आरिफ खान के साथ किया था। पत्र में कहा गया कि शादी के कुछ समय बाद कम दहेज मिलने व दहेज में चार पहिया वाहन दिये जाने की मांग को लेकर बेटी को परेशान करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे। इस बीच तस्कीन के पित्त की थैली में पथरी का दर्द उठने लगा। ससुराली इलाज में आनाकानी कर रहे थे।

चार पहिया न मिलने के कारण नहीं दिया उपचार पर ध्यान

आरोप है कि दामाद ने चार पहिया गाड़ी की मांग का हवाला देकर तवज्जो नहीं दी। पीड़िता के ज्यादा दबाव डालने पर दामाद ने अपनी विवाहित बहन शमा और बहनोई इंतजार के साथ तस्कीन को बांगरमऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां योग्य डाक्टर व सुविधाओं का अभाव देख पीड़िता ने किसी अन्य अस्पताल में इलाज कराने के लिए कहा, हालांकि ससुराली अपनी जिद पर अड़े रहे। उन्होंने 29 अप्रैल को तस्कीन की पित्त की थैली का आपरेशन करवा दिया। इसके बाद बेटी की हालत गम्भीर हो गयी और कुछ देर में तस्कीम की मौत हो गई। पीड़िता के मुताबिक बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने की कोशिश पर आरोपित ने गुमराह कर दिया और अपने साथ शव ले जाकर आनन फानन दफन कर दिया। पीड़िता ने मामले की कोतवाली में शिकायत की। आरोप है कि सिर्फ आश्वासन देकर पुलिस ने हाथ झाड़ लिए। बेटी की मौत के गम से जूझती पीड़िता ने अब पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

Advertisment
Advertisment