Advertisment

अपने इंस्टाग्राम पर राधिका ने क्यों लिखा था- "Todo pasa por algo"

हरियाणा के गुरुग्राम की पुलिस का कहना है कि राधिका ने अपने कोच अजय यादव से व्हाट्सएप पर हुई एक बातचीत में कहा था कि वह अपना घर छोड़कर विदेश जाना चाहती है।

author-image
Shailendra Gautam
Radika Yadav

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः रहस्यमयी हालातों में मारी गई राधिका यादव का एक इंस्टाग्राम हैंडल सामने आया है, जिसकी प्रोफाइल बायो तीखे सवाल पैदा कर रही है। बायो में स्पेनिश में लिखा है, "Todo pasa por algo", जिसका अर्थ है कि हर चीज किसी न किसी वजह से होती है। यह रहस्यमयी संदेश उन परिस्थितियों को लेकर सवाल खड़े करता है जिनकी वजह से उनके पिता दीपक यादव ने उनकी हत्या की। पुलिस का कहना है कि राधिका ने अपने कोच अजय यादव से व्हाट्सएप पर हुई एक बातचीत में कहा था कि वह अपना घर छोड़कर विदेश जाना चाहती है।

Advertisment

इंस्टाग्राम हैंडल में कुल छह पोस्ट, 69 लोग करते हैं फालो

यह इंस्टाग्राम हैंडल पूरी तरह से निजी है। इसमें कुल छह पोस्ट हैं। इसे 69 लोग फालो करते हैं। इनमें हिमांशिका सिंह राजपूत भी शामिल हैं, जो खुद एक टेनिस खिलाड़ी और राधिका की करीबी दोस्त हैं। हिमांशिका ने आरोप लगाया था कि राधिका का परिवार उसकी जिंदगी के हर पहलू को अपने तरीके से कंट्रोल कर रहा था। हिमांशिका ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में दावा किया कि जीवन में अच्छा करने के बावजूद राधिका को उनके माता-पिता छोटे कपड़े पहनने और लड़कों से बात करने के लिए शर्मिंदा करते थे। उन्होंने कहा कि वो उसे खुश नहीं देख सकते थे। वो उसके शार्ट्स पहनने, लड़कों से बात करने और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के खिलाफ थे। 

परिवार बोला- राधिका पर नहीं थी कोई पाबंदी

Advertisment

हालांकि राधिका के परिवार ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन पर कोई प्रतिबंध नहीं था। वह टेनिस खेलने के लिए दुनिया भर में घूमती थीं। उनके एक चचेरे भाई ने कहा कि अगर प्रतिबंध होते तो वह घर से बाहर नहीं निकल पातीं। बच्चों को ट्रेनिंग नहीं दे पातीं। उसका दावा है कि ये बातें पूरी तरह से गलत और निराधार हैं।

चाचा ने की अपने भाई के लिए फांसी की मांग

25 वर्षीय राधिका यादव टेनिस अकादमी चलाती थी। उसकी गुरुवार को गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि राधिका की पीठ में तीन और कंधे में एक गोली लगी थी। बाद में राधिका के पिता दीपक यादव ने उसकी हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने शुरू में कहा था कि दीपक यादव ने राधिका की कमाई पर निर्भर रहने के तानों से तंग आकर यह अपराध किया। उनकी टेनिस अकादमी दोनों के बीच विवाद का कारण बनी। राधिका के चाचा विजय यादव ने कहा कि उसके भाई को इस अपराध के लिए फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया था कि राधिका कोई अकादमी नहीं चलाती थी, बल्कि अलग-अलग जगहों पर बच्चों को पढ़ाती थी।  trendig news 

Advertisment

Radhika Yadav, Radhika murder case, Gurugram Police, Tennis player Radhika, Radhika's Instagram account

trendig news Gurugram Radhika Murder Case
Advertisment
Advertisment