Advertisment

kanpur news_ ऑपरेशन त्रीनेत्र की मदद से 24 घंटे में पुलिस के हाथ लगे लुटेरे

सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चौराहे- चौराहे लगे सीसीकैमरों की मदद से घटना के 24 घंटे के भीतर ही लूट करने वाले अारोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Saras Bajpai
गुडवर्क

हरबंश मोहाल पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरों के संबंध में जानकारी देते एडसीपी मनोज पांडे। Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

कानपुर की थाना हरवंश मोहाल पुलिस ने ऑपरेशन त्रीनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चौराहे- चौराहे लगे सीसीकैमरों की मदद से घटना के 24 घंटे के भीतर ही लूट करने वाले अारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से इस तरह की घटनाएं करने वाले इनके साथियों तथा अन्य लोगों की जानकारी कर रही है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी तो मुकदमें दर्ज नहीं हैं।

रात दो बजे छीन लिया था पोस्टर लगाने वाले का सामान

एडीसीपी ईस्ट मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि घटना 25 अप्रैल 2025 की रात्रि लगभग 2 बजे की है। मुगेम्बो कंपनी में पोस्टर लगाने का काम करने वाले अंश कपूर ने थाना हरवंश मोहाल में मुकदमा दर्ज कराया था कि उनसे कुछ अज्ञात लोगों ने लूटपाट की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो पहले तो कुछ पता नहीं चला इसके बाद हरबंश मोहाल थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों के सहारे लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास शुरू किया।

आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरों में दिख संदिग्ध

प्रभारी निरीक्षक हरवंश मोहाल विक्रम सिंह ने बताया कि ऑपरेशन त्रीनेत्र के तहत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में दिख रहे संदिग्धों की पहचान के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को 26 अप्रैल को सुबह 4:40 बजे तोता पार्क एक्सप्रेस रोड के पास से आरोपी बिरजू उर्फ उमर (20 वर्ष), हरसु उर्फ अर्स (19 वर्ष) व राज खान (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने घटना स्वीकार की इसके बाद इनकी निशांदेही पर घटना में लूटा गया कुछ सामान बरामद हो सका।

सीसी कैमरों से मिल रही पुलिस को मदद

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या वे अन्य किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल हैं। यह गिरफ्तारी ऑपरेशन त्रीनेत्र की सफलता का एक और  उदाहरण है, जिसके तहत शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधों पर लगाम लगाने में पुलिस को काफी मदद मिल रही है।

Advertisment
Kanpur Police News
Advertisment
Advertisment