Advertisment

Kanpur News : बर्रा में महिला की मौत, लगाया हत्या का आरोप

कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई, वहीं मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है, पुलिस मामले की जात पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

author-image
Saras Bajpai
एडिट
बर्रा दहेज हत्या

बर्रा में महिला की मौत के बाद पोस्टमार्टम में मौजूद परिजन Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क  (Kanpur News)

बर्रा थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई, वहीं मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है, पुलिस मामले की जात पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

तबियत बिगड़ने से हुई मौत

बर्रा विश्व बैंक निवासी गौरव प्राइवेट कर्मी है, परिवार में माँ मुनिया देवी पिता श्री नारायण की करीब सात साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी बड़े भाई चंद्र प्रकाश व भाभी रिम्पी दीक्षित (45) व भतीजा अंश है, गौरव ने बताया की देर रात भाभी की अचानक तबियत बिगड़ी परिवारी जन उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद घटना की जानकारी मायके पक्ष के लोगों को दी गई।


मायकें वालों ने किया हंगामा

 जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुँचे और हत्या का आरोप लगाते हुए घर में हंगामा काटना शुरू कर दिया, बहन शिखा ने आरोप लगाते हुए बताया की देवर गौरव और सास दीदी के साथ अक्सर मारपीट करते थे उन्हें मायके से पैसा लाने का दबाव बनाते थे, न लाने पर उनके साथ मारपीट करते थे, घटना के दो दिन पहले भी पति ने दीदी के साथ मारपीट की थी, जिसकी जानकारी दीदी ने फोनकर दी थी, ज़ब सभी लोग दीदी के घर पहुँचे तो उनके सर से खून बह रहा था जिसके बाद परिवार के लोगों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार होगी कार्रवाई

थाना प्रभारी बर्रा ने बताया की परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Kanpur News
Advertisment
Advertisment