/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/MqiGQcEW97PbiAsjY3UB.jpg)
दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में बीती रात भीषण आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और कई झुग्गियों और फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में लगभग 30 झुग्गियां, 2 फैक्ट्री और कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम किया। हरियाणा के रेवाड़ी में भी भीषण आग लगने की घटना सामने आई है।
आग बुझाने पहुंचीं 11 फायर ब्रिगेड
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि हमें रात दो बजकर सात मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तुरंत दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग 1,200 वर्ग गज से अधिक क्षेत्र में फैल गई थी। अधिकारी ने बताया कि भीषण आग में 30 झुग्गियां और आईसक्रीम की दो फैक्ट्रियां और कुछ दुकानें जलकर खा हो गई हैं।
कोई जनहानि नहीं हुई
भीषण आग को काबू करने के लिए घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां पहुंची थीं। द्वारका मोड़ इलाके में लगी भीषण आग पर तड़के 03.50 बजे काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और न ही किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निकांड की इस घटना में भारी क्षति होने का अनुमान जताया जा रहा है, फिलहाल अधिकारियों की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण आग
हरियाणा के रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20-25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही हैं। दमकल कर्मी आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
#WATCH हरियाणा | रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20-25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। pic.twitter.com/Gp25UZAixl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
दिल्ली में आग से इतनी मौत
आपको बता दें कि दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कुुछ समय पहले दिल्ली में आग लगने की घटनाओं में मौत को लेकर आंकड़े जारी किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक जनवरी से 11 मार्च तक आग की घटनाओं में कुल 12 लोगों की मौत हुई है। हालांकि ये पिछले साल की तुलना में कम है। पिछले साल इस अवधि में 37 लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें: Nagpur Violence: हिंसा की आग में धधका नागपुर, डीसीपी को कुल्हाड़ी से हमला, कई इलाकों में लगा कर्फ्यू