Advertisment

Crime: दोस्तों के साथ मिलकर जीजा की जान ली, छह माह पहले हुई लव मैरिज से नाराज था शिवम

20 साल के ऋतिक ने शिवम की बहन के साथ लव मैरिज की थी। शिवम इस बात से नाराज रहता था। आरोप है कि ऋतिक ने उसकी बहन के साथ मारपीट करनी भी शुरू कर दी थी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Murder

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मामला दिल्ली के ज्योति नगर थाना इलाके का है। 20 साल के ऋतिक ने शिवम की बहन के साथ लव मैरिज की थी। शिवम इस बात से नाराज रहता था। आरोप है कि ऋतिक ने उसकी बहन के साथ मारपीट करनी भी शुरू कर दी थी। अब शिवम ने ऋतिक को ठिकाने लगाने की योजना बना ली थी। शिवम ने अपने दोस्त सोनू, सूरज और विशाल को साथ मिलकर पहले तो ऋतिक को शराब पिलाई और फिर वॉश बेसिन के टुकड़े से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। दिल्ली पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह ऋतिक का शव बरामद किया था।
Advertisment

शव बरामद, हत्या का मामला दर्ज

दिल्ली के उत्तर- पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि ऋतिक का शव कैलाश कालोनी से मिला था। ज्योतिनगर थाना पुलिस ने शव बरामद करने के बाद छानबीन शुरू कर दी। युवक के गले पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। युवक की पहचान में लगी पुलिस को इस बीच शिनाख्त करने में कामयाबी मिल चुकी थी। पुलिस ने पूछताछ और छानबीन जारी रखी। पता चला ऋतिक ने छह माह पूर्व लव मैरिज की थी। पुलिस इस एंगल पर आगे बढ़ी और मामले का खुलासा हो गया।
Advertisment

शिवम ने कबूली पूरी कहानी

Advertisment
पुलिस ने ऋतिक के साले शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी कबूल ली और अपराध को अंजाम देने वाले अपने दोस्तों के नाम भी उगल दिए। शिवम ने पुलिस को बताया कि वह बहन से लव किए जाने का नाराज था। इसके अलावा ऋतिक उसकी बहन के साथ मारपीट भी करने लगा था। वह शिवम और उसके घर वालों से गाली गलौज भी करता था। शिवम ने इन सब बातों के चलते ही दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा के मुताबिक शिवम ने अपने दोस्तों सोनू, सूरज और विशाल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के ल‌िए शिवम अपने जीजा को बहाने से कैब में कैलाश कालोनी लेकर पहुंचा था, जहां उसके तीनों दोस्त मिले। पहले तो चारों ने ऋतिक के साथ शराब पी। उसे ज्यादा शराब दी गई ताकि होश में न रहे। ऋतिक के बेहोश होने के बाद वॉश बेसिन तोड़कर धारदार टुकड़े से उसका गला काट दिया गया। इतना ही नहीं चेहरे पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी पहचान पहचान मिटाने का भी प्रयास किया और शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने शिवम और उस दोस्तों सोनू, सूरज व विशाल को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisment
Advertisment