/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/qtzLvihMzcCCuO5mY992.jpg)
नई दिल्ली में राजनीतिक उठा-पटक लगातार जारी है। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को सदन के दूसरे दिन दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया और बाबासाहेब अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो को कई दफ्तरों से हटाए जाने का विरोध किया।
14 विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित किया
इसके बाद आतिशी समेत करीब 14 विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है और सभी निलंबित विधायक दिल्ली विधानसभा के बाहर आकर धरने पर बैठ गए हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक हाथों में बाबासाहेब की फोटो लेकर बैठे हुए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आतिशी, विशेष रवि, सुरेंद्र सिंह, मुकेश अहलावत, अनिल झा, चौधरी जुबेर अहमद, वीर सिंह, कुलदीप कुमार समेत करीब 14 विधायक हैं जिनको सदन से पूरे दिन के लिए निलंबित किया गया है।
आतिशी बोलीं- बाबासाहेब से भाजपा को नफरत
आम आदमी पार्टी के विधायक हाथों में बाबासाहेब की फोटो लेकर बैठे हुए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा है कि, "भाजपा ने सभी कार्यालयों में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। क्या बीजेपी को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? जब हमने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नाम के नारे विधानसभा में लगाए तो AAP के विधायकों को निष्कासित कर दिया गया। जब बीजेपी के विधायकों ने मोदी जी के नारे लगाए तो उन्हें छुआ भी नहीं गया। इसका मतलब है कि भाजपा को डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से नफरत है और उनके नाम से नफरत है। इस अहंकार का जवाब देश की जनता उन्हें देगी।"
#WATCH दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "बीजेपी ने सभी कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है...क्या बीजेपी को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? जब हमने… pic.twitter.com/Zo0CErCpOD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
सीएजी रिपोर्ट में 14 खास पाइंट
बताया जा रहा है कि उसमें मुख्य 14 पॉइंट ऐसे हैं जिन पर आम आदमी पार्टी पर भाजपा हमलावर हो सकती है। इसमें नई शराब नीति, अरविंद केजरीवाल के 'शीश महल', परिवहन विभाग में हुई गड़बड़ियों और मोहल्ला क्लीनिक के अहम पॉइंट शामिल हैं।
तस्वीर हटाने के सवाल पर मुखर है “आप”
आम आदमी पार्टी कल से ही लगातार बाबासाहेब अंबेडकर और शहीदे आजम भगत सिंह की तस्वीरों को दिल्ली सचिवालय के दफ्तरों और दिल्ली विधानसभा के दफ्तरों से हटाए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रही है और यह मांग की जा रही है कि इन तस्वीरों को दोबारा लगाया जाए।
पिछली सरकार के “खेल” ने दिल्ली को नुकसान दिया
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा में अभिभाषण के दौरान कहा," पिछली सरकार द्वारा खेले गए आरोप-प्रत्यारोप के खेल ने दिल्ली को बहुत प्रभावित किया है। मेरी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए प्रतिस्पर्धी और सहकारी संघवाद के सिद्धांतों के अनुसार, केंद्र और अन्य राज्यों के साथ काम करेगी।" उपराज्यपाल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका सम्मान' मेरी सरकार की दिशा तय करेगी। मेरी सरकार लोगों की बढ़ती उम्मीदों और आकांक्षाओं के प्रति पूरी तरह सचेत है। मेरी सरकार इन 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी- भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, अच्छा शिक्षा मॉडल, विश्व स्तरीय सड़कें, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली, स्वच्छ यमुना, स्वच्छ जल और अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण।"
#WATCH दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा," पिछले 10 वर्षों में पिछली सरकार द्वारा खेले गए आरोप-प्रत्यारोप के खेल ने दिल्ली को बहुत प्रभावित किया है... मेरी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए प्रतिस्पर्धी और सहकारी संघवाद के सिद्धांतों के अनुसार, केंद्र और अन्य… pic.twitter.com/UEfNiQRuRM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
अभिभाषण में ये भी बोले एलजी
अपने अभिभाषण में दिल्ली के एलजी ने यह साफ तौर पर कहा है कि दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू होगी और उसके साथ-साथ पुरानी सभी योजनाएं चालू रहेंगी। उन्होंने कहा कि किसी तरीके से किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। इसके साथ गरीब महिलाओं को 500 में भी गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, "हमारी सरकार का एजेंडा बिलकुल साफ है। हमारा एजेंडा दिल्ली का विकास, दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाना, यमुना को साफ करना, कूड़े के पहाड़ खत्म करना और गरीबों को सुविधाएं देना है।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, "हमारी सरकार का एजेंडा बिलकुल साफ है। हमारा एजेंडा दिल्ली का विकास, दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाना, यमुना को साफ करना, कूड़े के पहाड़ खत्म करना और गरीबों को सुविधाएं देना है। यह बात मैंने अपने अभिभाषण में भी कही है।" pic.twitter.com/327azoxvG5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025