/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/Ig7mDWmK0xxLQS2qS5A1.jpg)
murder of a young man in Ghazipur
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: ICCChampionsTrophy2025: नेता, अभिनेता और डिप्लोमेट्स सब फिदा
मृतक युवक की हुई पहचान, नहीं पहुंचे अलिस अफसर
मृतक की पहचान गाजीपुर गांव निवासी रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नहीं पहुंचने पर गांववासी भड़क उठे। उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी हत्या जैसी वारदात को हल्के में ले रहे। खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई पुलिय अफसर नहीं पहुंचा था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/wHJtkFZtDJWpzAcWlIUx.jpg)
यह भी पढ़ें: ChampionsTrophy2025: खुशी में खलल! मैच के बाद जश्न के बीच बवाल
गुस्साए परिजनों संग ग्रामीणों ने लगाया जाम
इस वारदात के बाद गुस्साए परिजनों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर एनएच-9 को जाम कर दिया है और हत्या की वारदात को लेकर हंगामा कर रहे हैं। लोगों ने दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले मार्ग पर जाम लगाया हुआ है। उधर, आनंद विहार रोड पर भी जाम लग गया है।
यह भी पढ़ें: ChampionsTrophy2025: भारतीय खिलाड़यों में देश का जज्बा