/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/dNzDSZ9Ennntw02vW090.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में आईएफएस अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। अधिकारी का नाम जितेंद्र रावत बताया जा रहा है। अधिकारी उत्तराखंड के रहने वाले थे। जितेंद्र रावत ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारी के मुताबिक कुछ समय से वह अवसाद से ग्रस्त थे। जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी।
An IFS (Indian Foreign Service) Officer died by suicide by jumping off a building in Chanakyapuri area: Delhi Police
— ANI (@ANI) March 7, 2025
Details awaited.
An IFS (Indian Foreign Service) Officer died by suicide by jumping off a building in Chanakyapuri area: Delhi Police
— ANI (@ANI) March 7, 2025
Details awaited.
मंत्रालय की रेसिडेंशियल सोसायटी से लगाई छलांग
बताया जा रहा है कि आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत विदेश मंत्रालय के ओवरसीज इंडियन अफेयर्स विभाग में कार्यरत थे। उन्होंने 7 मार्च की सुबह 6 बजे बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। वह चाणक्यपुरी में विदेश मंत्रालय की रेसिडेंशियल सोसायटी के फस्ट फ्लोर पर रहा करते थे। जब यह घटना हुई उस वक्त केवल उनकी मां ही घर पर थीं। वह बिल्डिंग की छत पर गए और वहां से कूद गए।