/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/64gzyXmDvMGWhDowczgh.jpg)
Chief Minister Rekha Gupta Photograph: (x)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि हम विकसित दिल्ली के बजट को 24 मार्च से 26 मार्च के बीच पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। हम जनता की सारी आकांक्षाओं की पूर्ति के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों की उन्नति, कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए कृत्य संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार समाज के सभी वर्गों के सुझावों को शामिल करने का प्रयास करेगी ताकि साल 2025 का बजट विकसित दिल्ली बजट बन सके।
संकल्प पत्र पर रहेगा फोकस
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि हमारे संकल्प पत्र में जो फोकस के क्षेत्र में हमने महिलाओं को आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा, प्रदूषण को कम करना, नौकरियां, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था, भोजन, वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण, यमुना नदी की सफाई, कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने जैसे महत्वपूर्ण विषय हमारे संकल्प में शामिल हैं।
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "हम विकसित दिल्ली के बजट को 24 मार्च से 26 मार्च के बीच पेश करने की तैयारी कर रहे हैं... हम जनता की सारी आकांक्षाओं की पूर्ति के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों की उन्नति, कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए कृत्य संकल्पित… pic.twitter.com/snqHy6sTLH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2025
सरकार ने जारी किए ईमेल आईडी और वाट्एप नंबर, मांगे सुझाव
दिल्ली सरकार की ओर से एक वेबसाइट ईमेल [email protected] और एक व्हाट्सएप नंबर 9999962025 हमने जारी किया। जिसमें लिखित में दिल्ली का कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव भेज सकता है। हमने अलग-अलग महिला संगठनों को पांच मार्च को बुलाया गया है। 6 मार्च को व्यापारिक वर्ग को बुलाया गया है। हमारा दिल्ली देहात, सभी शिक्षा जगत के लोग, युवा इन सबको हमारे मंत्रीगण हमारे विधायक संपर्क करेंगे। मिलेंगे और उनके सुझाव लेंगे। इसके आधार पर ही दिल्ली का बजट तैयार होगा।