Advertisment

दिल्ली में बेखौफ हुए लुटेरे:  SI की मां को बनाया निशाना, IPS अफसर की फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी

दिल्ली में लूटेरे बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मंगोलपुरी इलाके से आया है। जहां पर एक महिला के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि पीड़िता का बेटा दिल्ली पुलिस में बतौर एसआई तैनात है।

author-image
Mukesh Pandit
SI's mother targeted

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। 

राजधानी दिल्ली में लूटेरे बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मंगोलपुरी इलाके से आया है। जहां पर एक महिला के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि पीड़िता का बेटा दिल्ली पुलिस में बतौर एसआई तैनात है। ऐसे में महिला के साथ लूटपाट की घटना होना दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है।  आईपीएस अधिकारी के गाड़ी नंबर का आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया था। 

बस स्टॉप पर कर रही थीं इंतजार

पीड़िता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में पूरी घटना विस्तार से बताई। मोहन देवी ने बताया कि वह अपनी भतीजी के साथ मंगोलपुरी वाई ब्लॉक पर बस का इंतजार कर रही थी। एक बस आई। लेकिन, उसमें काफी भीड़ थी। कोशिश करने के बावजूद भी उस बस में चढ़ नहीं पाई। दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति जो उनके पास खड़ा था शायद वह हमारी बातों को सुन रहा था।

Advertisment

उसने हमसे कहा कि आपको जहां जाना हैं वहां मुझे भी जाना है। इतनी बात उसने कही और इसी दौरान एक वाहन उनके पास आया। इस दौरान गाड़ी के अंदर बैठे लोगों ने मेरे पास खड़े व्यक्ति से पूछा कि कहां जाना है। उसने किसी जगह का नाम बताते हुए कहा कि हम लोगों को वहां जाना है।

गाड़ी में बैठाकर की लूटपाट

इसके बाद हमें गाड़ी के अंदर बैठा लिया गया। गाड़ी के अंदर बैठे लोगों ने हमें डराया और धमकाया। इसके बाद हमारे साथ लूटपाट की। पीड़िता ने बताया कि मंगोलपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं, पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात के दौरान जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया।

Advertisment

उसका नंबर प्लेट फर्जी था। बताया जा रहा है कि एक आईपीएस अधिकारी के गाड़ी नंबर का आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया था। पुलिस द्वारा कहा गया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment