/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/Sxt2HqLvT8XD58mWbKBM.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
दिल्ली में कई मोहल्ला क्लीनिक बंद कराए जा रहे है। इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने तंज कसा है। उन्होंने बंद किए जा रहे क्लिनिक पर कहा, मोहल्ला क्लीनिक बंद नहीं किए जा रहे बल्कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की भ्रष्टाचार की दुकानें बंद हो रही हैं।
मोहल्ला क्लीनिक तो बंद नहीं किये जा रहे पर अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की भ्रष्टाचार की दुकानें बंद हुई हैं।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 7, 2025
मोहल्ला क्लीनिक के लिए जगह किराये पर लेने से लेकर डाक्टर द्वारा मरीज़ की जांच एवं टेस्ट तक हर काम में घोटाला हुआ है।
केजरीवाल सरकार से पहले भी दिल्ली में लगभग 400… pic.twitter.com/LNwO6MZ8HG
घोटाले का लगाया आरोप
विरेंद्र सचदेवा ने पूरे मामले को लेकर घोटाले का भी आरोप लगाते हुए कहा, मोहल्ला क्लीनिक के लिए जगह किराये पर लेने से लेकर डाक्टर द्वारा मरीज़ की जांच एवं टेस्ट तक हर काम में घोटाला हुआ है। सचदेवा ने कहा, केजरीवाल सरकार से पहले भी दिल्ली में लगभग 400 सरकारी डिस्पेंसरी थी जिनमें से अधिकांश को केजरीवाल ने बंद कर मोहल्ला क्लीनिक खोले और उनमे बड़ा भ्रष्टाचार किया।मंत्रियों एवं विधायकों से जुड़े "आप" समर्थकों के परिसरों में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए और उन्हें बाजार दाम से कही अधिक किराये दे कर किक बैक लिए गये। दिल्ली में आवश्यकता अनुसार हेल्थ डिस्पेंसरी खुलेंगी बस कोशिश होगी की सरकारी परिसरों में खुलें।
जिन इलाकों में कोई सरकारी जमीन नहीं है, वहाँ किराए पर जमीन लेकर मोहल्ला क्लीनिक चलाना कोई ग़लत बात नहीं है।
— AAP (@AamAadmiParty) March 7, 2025
दिल्ली के कई सरकारी कार्यालय किराए पर चल रहे हैं तो मोहल्ला क्लीनिक क्यों नहीं चल सकते हैं?
-@SatyendarJainpic.twitter.com/TrxumE0cmT
मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का आदेश जारी
बता दें, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने 6 मार्च को मोहल्ला क्लीनिक बंद करने का आदेश जारी किया था। मंत्री ने बताया कि करीब 250 मोहल्ला क्लीनिक किराए के मकान में चल रहे हैं, जिनमें से कई केवल कागजों पर ही चल रहे हैं। इन क्लीनिकों को हर महीने 20 से 25 हजार रुपये किराया दिया जा रहा था, साथ ही बिजली का खर्च अलग से होता था। इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया गया है।