/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/XsILl6f5k6M71TM3Y4de.png)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया था। अब दिल्ली वासियों के मन में सवाल है कि आखिर कब से महिलाओं के खाते में रुपये आना शुरू होंगे। विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को घेर रहा है और लगातार सवाल खड़े कर रहा है। अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने महिलाओं को 2500 रुपये दिये जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने योजना के रजिस्ट्रेशन की तारीख का ऐलान भी कर दिया है।
8 मार्च से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
महिलाओं को 2500 रुपये कब से दिये जाएंगे, इस पर जवाब देते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "08 मार्च से इसकी कैटेगिरी बनने का काम शुरू हो जाएगा। जब तक हम 2500 रुपये का रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे तो कैसे किसको देंगे। 08 मार्च से रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो जाएगा।" मनोज तिवारी ने कहा कि 1 महीने का समय लगेगा जिसमें सारा कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। मनोज तिवारी के बयान से साफ है कि जल्द ही दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये की आर्थिक मदद मिलना शुरू हो जाएगी।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली विधानसभा सत्र को दो दिन बढ़ाने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "AAP के विधायक कभी नहीं चाहेंगे कि चले(सत्र)। जब-जब विधानसभा चल रही है फैसले लिए जा रहे हैं कार्य हो रहे हैं। हमारी कोशिश है कि विधानसभा का जो सत्र बढ़ाया गया है ये अच्छे से चले। विपक्ष को भी… pic.twitter.com/pQVurJappT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2025
यह भी पढ़ें: Delhi: महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे पर आतिशी ने CM रेखा गुप्ता को घेरा, मुलाकात के लिए मांगा समय
"आप विधायक नहीं चाहते कि सत्र चले"
दिल्ली विधानसभा का सत्र दो दिन के लिए बढ़ाया गया है। इस पर बात करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "AAP के विधायक कभी नहीं चाहेंगे कि सत्र चले। जब-जब विधानसभा चल रही है फैसले लिए जा रहे हैं कार्य हो रहे हैं। हमारी कोशिश है कि विधानसभा का जो सत्र बढ़ाया गया है ये अच्छे से चले। विपक्ष को भी इसमें सहयोग करना चाहिए।"
आतिशी ने भाजपा सरकार को घेरा
आपको बता दें कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से ही आम आदमी पार्टी महिलाओं को 2500 रुपये देने का मुद्दा उठा रही है। विपक्ष की नेता आतिशी ने इस मामले को लेकर सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी भी लिखी थी और विधायकों के साथ सीएम से मुलाकात करने का समय भी मांगा था। आप नेता आतिशी ने सीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया था। आतिशी ने कहा था कि पीएम मोदी ने पहली कैबिनेट बैठक में 2500 रुपये की मासिक भुगतान की योजना पारित की जाएगी, लेकिन जिस जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया, वह ठगा हुआ महसूस कर रही है।
यह भी पढ़ें: Delhi: महिलाओं को 2500 रुपये देने पर CM Rekha Gupta और Atishi में छिड़ी जुबानी जंग