/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/muLIgq2OYuKRX0mSqGgU.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सीबीएसई ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। दोपहर 1 बजे 10th CBSE Result घोषित किया गया है। 10वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 95.00% रहा है, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 92.63% रहा है, जो 2.37% का अंतर है। ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी 95% पास दर के साथ अपनी छाप छोड़ी।
93.60 प्रतिशत रहा रिजल्ट
CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 93.60% छात्र पास हुए। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.06% की वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। 7837 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित कराई गई थी। 10वीं की परीक्षा में 23 लाख71 हजार 939 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 22 लाख 21 हजार 636 छात्र पास हुए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/kdPOzEZGR28cHqVrALx1.jpg)
कैसे देखें परीक्षा परिणाम?
10वीं के परीक्षा परिणाम देखने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि आदि सबमिट करना होगा। इसके बाद आप वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं
कौन सा जिला टॉप पर रहा?
10वीं के परीक्षा नतीजों पर जिलेवार नजर डालें तो त्रिवेंद्रम (तिरुअनंतपुरम) टॉप पर रहा है। त्रिवेंद्रम का रिजल्ट 99.79 प्रतिशत रहा है। दूसरे स्थान पर विजयवाड़ा, तीसरे पर बैंगलुरु, चौथे स्थान पर चेन्नई और पांचवे स्थान पुणे रहा है।
10th CBSE Board Result | 10th class result 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)