Advertisment

Bengaluru Stampede: KSCA के 2 बड़े अधिकारियों ने दिया इस्तीफा, जानिए अब तक किस-किस पर गिरी गाज?

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई दर्दनाक घटना के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के दो शीर्ष अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

author-image
Pratiksha Parashar
bengaluru stampede
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के दो शीर्ष अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई. एस. जयराम ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफे संघ के अध्यक्ष रघुराम भट को सौंपे हैं।

"हमने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया"

अपने संयुक्त बयान में सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई. एस. जयराम ने कहा, "बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देखते हुए हमने नैतिक आधार पर इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। हालांकि, इस घटना में हमारी सीधी भूमिका बहुत सीमित थी, लेकिन हम जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटना चाहते।"

बेंगलुरु में भगदड़ की घटना

Advertisment

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की विक्ट्री परेड से पहले मची भगदड़ में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल जीत का जश्न मनाने के लिए एक परेड आयोजित की गई थी, जिसमें भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्टेडियम की क्षमता 35,000 है, लेकिन मौके पर करीब 2-3 लाख लोग पहुंच गए थे। आरोप है कि आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। इस घटना के बाद आयोजन की योजना, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठे। हादसे की जांच के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग बनाया गया है, जिसकी अध्यक्षता हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जॉन माइकल डी'कुन्हा करेंगे।

RCB और विराट कोहली मुश्किल में फंसे

आपको बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ मामले में आरसीबी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने RCB और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सामाजिक कार्यकर्ता एच. एम. व्यंकटेश ने भी विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप है कि उनकी उपस्थिति और आयोजन ने भीड़ बढ़ाने में योगदान दिया। सोशल मीडिया पर #Arrestkohli ट्रेंड कर रहा है और क्रिकेटर विराट कोहली पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। 

Advertisment

4 लोग गिरफ्तार

इस मामले में अब तक RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले, बिजनेस अफेयर्स के वाइस प्रेसिडेंट सुनील मैथ्यू, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर इवेंट मैनेजर किरण कुमार, और टिकटिंग ऑपरेशंस लीड सुमंथ को गिरफ्तार किया गया है। 

 Bengaluru | rcb stampede bengaluru | stampede in bengaluru | chinnaswamy stadium stampede

Bengaluru chinnaswamy stadium stampede stampede in bengaluru rcb stampede bengaluru
Advertisment
Advertisment