Advertisment

Chhattisgarh में 20 नक्सली ढेर, गृहमंत्री Amit Shah का दावा- अगले साल तक नक्सल मुक्त हो जाएगा देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की ओर से 22 नक्सलियों को मार गिराए जाने को ‘बड़ी सफलता’ करार दिया है और अगले साल तक देश के नक्सल मुक्त होने का दावा किया है। 

author-image
Pratiksha Parashar
amit shah
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। 18 नक्सली बीजापुर में और 4 नक्सली कांकेर जिले में मारे गए हैं। नक्सलियों के शव के साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की ओर से 22 नक्सलियों को मार गिराए जाने को ‘बड़ी सफलता’ करार दिया है और अगले साल तक देश के नक्सल मुक्त होने का दावा किया है। 

अगले साल तक नक्सल मुक्त हो जाएगा देश!

गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है। गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, "नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।" उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच (बिना कोई रहम किए) से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है।"

नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी सुरक्षा बलों की टीम

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को और कांकेर जिले में चार नक्सलियों को मार गिराया। इन घटनाओं में एक जवान की जान भी चली गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, इसी दौरान जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई। दोनों ओर से गोलीबारी हुई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है।

Advertisment
Advertisment