Advertisment

Jammu Kashmir: कठुआ में दिखे 4 संदिग्ध, इलाके में हाई अलर्ट! सर्च ऑपरेशन में जुटी सेना

कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस इलाके में चार संदिग्ध लोगों को देखा गया है। एक महिला द्वारा जानकारी मिलने के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

author-image
Pratiksha Parashar
search operation

श्रीनगर, वाईबीएन नेटवर्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस इलाके में चार संदिग्ध लोगों को देखा गया है। एक महिला द्वारा जानकारी मिलने के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है। 

महिला ने देखे 4 संदिग्ध, मचा हड़कंप

एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी थी कि कठुआ के हीरानगर सेक्टर में उसने 4 संदिग्ध लोगों को देखा है। जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया और सुरक्षा बल तुरंत एक्शन मोड में आ गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) मौके पर पहुंच गई है। भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस मिलकर सघन तलाशी अभियान चला रही हैं।

सेना ने बनाई संदिग्धों को पकड़ने की रणनीति

Advertisment

जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) और भारतीय सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। संदिग्धों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई गई हैओ। आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लोगों की तलाशी ली जा रही है। स्निफर डॉग्स की मदद भी ली जा रही है। ड्रोन भी लगाए गए हैं। सुरक्षा बलों को शक है कि संदिग्ध किसी साजिश की फिराक में हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि कठुआ के जिस इलाके में संदिग्धों के होने की खबर है, वह इलाका अंतर्राष्ट्रीय सीमी पर है। इस इलाके में पहले भी घुसपैठ की हरकतें देखी जा चुकी हैं। 

पहलगाम आतंकी हमला

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पर्यटकों के ऊपर हमला किया था। आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। इस घटना के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है। इस नापाक हरकत का आरोप पाकिस्तान के ऊपर लगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टीआरएफ यानी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली है। सेना लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी है और आतंकियों को पकड़ने तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

jammu kashmir terror attack jammu kashmir terrorist attack pahalgam terrorist attack
Advertisment
Advertisment