Advertisment

Ahmedabad में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

गुजरात के अहमदाबाद जिले के बावला इलाके में रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। सभी मूल रूप से ढोलका के निवासी थे और किराए के मकान में रहते थे।

author-image
Jyoti Yadav
वाईबीएन

death body Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | गुजरात के अहमदाबाद में रविवार, 20 जुलाई को एक ही परिवार के पांच लोगों ने कथित रूप से जहर खाकर जान दे दी। मृतकों में पति-पत्नी उनकी दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। 

जहरीला तरल पदार्थ पीकर आत्महत्या

सामूहिक खुदकुशी की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अहमदाबाद ग्रामीण के एसपी ने बताया कि बावला स्थित किराए के मकान में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहरीला तरल पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। सभी मूल रूप से ढोलका के रहने वाले थे। 

लोगों से भी पूछताछ जारी 

Advertisment

मृतकों में विपुल कांजी वाघेला (34), उनकी पत्नी सोनल (26), उनकी दो बेटियां (11 और 05) और एक बेटा (08) शामिल हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम घर की तलाशी लेने के साथ ही सबूत इकट्ठे कर रही हैं। इसके साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि यह परिवार मूलरूप से कहां का रहने वाला था। 

ahmedabad | ahmedabad news 

ahmedabad ahmedabad news
Advertisment
Advertisment