Advertisment

J&K News - सांबा सेक्टर में घुसपैठ करते जैश के 7 आतंकी ढेर , BSF बोलीं - कुछ जंगलों में छिपे

जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में गुरुवार रात भारी फायरिंग की आड़ में करीब 12-15 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की । इस दौरान बीएसएफ ने इनमें से करीब 7 आतंकियों को मार गिराया , जबकि शेष वापस जंगलों की ओर भाग गए ।

author-image
Deepak Gaur
Jaish terrorists killed

नई दिल्ली , वाईबीएन डेस्क भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर जारी भारी गोलाबारी गुरुवार देर रात तक जारी रहा । इस बीच सांबा सेक्टर में इस गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ करने की कोशिश करते 12-15 आतंकियों में से 7 को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने ढेर कर दिया है । बीएसएफ का कहना है कि शेष आतंकी वापस जंगल की ओर भाग गए हैं। 

Advertisment

पुंछ-कुपवाड़ा-राजौरी में भारी गोलाबारी

इसी क्रम में घाटी के पुंछ में देर रात तक पाकिस्तान और भारत की ओर से लगातार भारी गोलाबारी जारी रही । जहां पाकिस्तान की ओर से हैवी शैलिंग हुई , वहीं भारतीय सेना ने भी करार जवाब दिया है । इसी तरह कुपवाड़ा और राजौरी में भी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है । 

नौशेरा में फिर गिराए गए दो ड्रोन

Advertisment

भारत - पाकिस्तान दोनों ओर से सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलाबारी के बीच नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना ने दो ड्रोन फिर से मार गिराए हैं । भारत के करारे जवाब के बाद हालांकि पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक बंद कर दिए थे । 

 Current Affairs India Pakistan | highlights india vs pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | india pakistan latest tension | India Pakistan Latest News | India Pakistan Nuclear War | India Pakistan News | india pakistan war | India Pakistan travel advisory | India cancels visa for Pakistanis

highlights india vs pakistan India cancels visa for Pakistanis India Pakistan travel advisory india pakistan latest tension India Pakistan conflict India Pakistan Nuclear War Current Affairs India Pakistan India Pakistan border India Pakistan News India Pakistan Latest News india pakistan war
Advertisment
Advertisment