/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/mumbai-malad-2025-07-31-10-12-16.jpg)
8 साल के मासूम का जलाया हाथ, टीचर की खौफनाक सजा! | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।मुंबई के मलाड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ट्यूशन टीचर ने 8 साल के मासूम की लिखावट खराब होने पर उसका हाथ जलती मोमबत्ती से जला दिया। यह अमानवीय कृत्य हर माता-पिता को झकझोर देगा और साथ ही शिक्षा के नाम पर हो रही क्रूरता पर गंभीर सवाल उठाता है।
मुंबई के मलाड में ट्यूशन टीचर द्वारा बच्चे के हाथ जलाने की घटना ने एक बार फिर शिक्षा के मूल उद्देश्य पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। क्या ट्यूशन टीचर को इतना अधिकार है कि वह बच्चे को शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित कर सके? इस घटना ने साबित कर दिया है कि कैसे कुछ लोग शिक्षा जैसे पवित्र पेशे का दुरुपयोग कर रहे हैं।
ट्यूशन टीचर की शर्मनाक हरकत!
— NDTV India (@ndtvindia) July 31, 2025
मुंबई के मलाड इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक ट्यूशन टीचर ने 8 साल के मासूम का हाथ जलती मोमबत्ती से जला दिया. टीचर ने बच्चे को ऐसी सजा इसलिए दी क्यों कि उसकी राइटिंग उसे अच्छी नहीं लग रही थी. इस घटना की जितनी आचोलना की… pic.twitter.com/aZ4Zdl1Hh8
मलाड की घटना: एक सबक और चेतावनी
मलाड की यह घटना सिर्फ एक इकलौती घटना नहीं है। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जहां बच्चों को स्कूल या ट्यूशन में शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है। हमें यह समझना होगा कि बच्चों को पढ़ाने का मतलब उन्हें डराना या धमकाना नहीं है, बल्कि उन्हें प्यार और धैर्य से सिखाना है।
माता-पिता क्या करें? सुरक्षा की पहली सीढ़ी
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए माता-पिता को जागरूक होना बहुत जरूरी है। अपने बच्चे की बातों को गंभीरता से सुनें। अगर बच्चा किसी टीचर से डरता है या ट्यूशन जाने से कतराता है, तो तुरंत इस पर ध्यान दें।
बातचीत करें: अपने बच्चे से नियमित रूप से बात करें और उससे पूछें कि वह ट्यूशन में कैसा महसूस करता है।
निगरानी रखें: ट्यूशन टीचर के बारे-में पूरी जानकारी जुटाएं और उसकी पृष्ठभूमि की जांच करें।
शिकायत करें: अगर आपको ज़रा भी संदेह हो कि आपका बच्चा किसी भी तरह की प्रताड़ना का शिकार हो रहा है, तो तुरंत पुलिस या चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करें।
mumbai news