Advertisment

Katra से Jammu जा रही तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, हादसे में 1 की मौत, 17 घायल

इस हदासे मेें 17 लोग घायल है जबकि एक की मौत हो गई है। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की ओर जा रही यह बस मांडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
jammu
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कटरा, वाईबीएन नेटवर्क 

Advertisment

कटरा से जम्मू जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस मांडा इलाके के पास खाई में गिर गई। बचाव अभियान जारी है। SSP ट्रैफिक, जम्मू फिजल कुरैशी ने कहा, "बस कटरा से जम्मू आ रही थी। इसमें 19 के करीब सवारियां सवार थीं। लगभग सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे में 17 लोग घायल हैं।" घटना स्थल पर मौजूद एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन हो गया है। 17 घायलों को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन, बस ड्राइवर बस में ही था, उसे भी रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। वह मृत पाया गया है।एसडीआरएफ प्रभारी ओपी शर्मा ने बताया कि बचाव दल ने चालक को निकालने व बचाने के लिए अथक प्रयास किया। लेकिन, उसकी मौत हो गई।

दुर्घटना में 1 की मौत, 17 घायल

Advertisment

इस हदासे मेें 17 लोग घायल है जबकि एक की मौत हो गई है। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की ओर जा रही यह बस मांडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस खाई में गिर गई।  घटना की सूचना मिलने पर राहत बचाव दल मौके पर पहुंची। जैसे तैसे रस्सी के माध्यम से खाई से 17 लोगों को रेस्क्यू किया गया। लेकिन, बस का ड्राइवर बस में ही फंसा हुआ था। चूंकि, गहरी खाई थी। जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन करने में समस्या भी आई। लेकिन, घंटों की मेहनत के बाद बचाव दल को बस से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।

बता दें कि जम्मू के मांडा के पास कटरा से दिल्ली जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब तीन-चार घंटों तक बचाव अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार बस चालक को बाहर निकाल लिया गया। बचाव अभियान एनडीआरएफ, दमकल विभाग, जम्मू-कश्मीर पुलिस, यातायात विभाग और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाया गया। 

घायलों की पहचान

Advertisment

घायलों की पहचान अंजली (58) फरीदाबाद, नितेश (35) फरीदाबाद, सुधीर महेश्वरी (65) फरीदाबाद, सुभाष (55) मेरठ, वृंदा (24) मुजफ्फरनगर, श्रुति (25) दिल्ली, ध्रुव (18) मेरठ, प्राची शर्मा (24) दिल्ली, विनोद कुमार (32) हिमाचल प्रदेश, कार्तिकेय त्रिपाठी (28) गोरखपुर, कल्याणी शर्मा (25) दिल्ली, हिमांशु (20) दिल्ली, श्रेया (23) मेरठ, संध्या (50) मेरठ, आतिश (24) दिल्ली और आकांक्षा (27) दिल्ली के रूप में हुई है।

उपराज्यपाल ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के कार्यालय ने ट्वीट किया, "जम्मू के मांडा में हुई सड़क दुर्घटना दुखद है...मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को घायल तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है।"

Advertisment

 मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के कार्यालय ने ट्वीट किया, "मांडा में हुई बस दुर्घटना से अत्यंत दुःखी हूं। इस दुखद घटना में अपनी जान गंवाने वाले ड्राइवर के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। शुक्र है कि सभी घायल यात्री स्थिर हैं और उन्हें चिकित्सा सुविधा मिल रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव दल और अधिकारियों के त्वरित और सराहनीय प्रयासों के लिए उनका आभारी हूं। मेरा कार्यालय संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।"

Advertisment
Advertisment