Advertisment

कर्नाटक की सियासी उठापटक में कांग्रेसी MLA के लीक वीडियो ने मचाया बवाल

बीआर पाटिल इसमें कहते सुने जा सकते हैं कि सिद्धारमैया की तो लाटरी लग गई। मैं ही वह व्यक्ति था जिसने उन्हें सोनिया गांधी से मिलवाया था। उनकी किस्मत अच्छी थी और वो मुख्यमंत्री बन गए। मेरा कोई गॉडफादर या भगवान नहीं है।

author-image
Shailendra Gautam
Siddaramaiah, CM Siddaramaiah

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः कर्नाटक की सियासी उठापटक के बीच दिल्ली दरबार के सीएम को बदलने की बात से इन्कार के कुछ घंटों बाद कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का लीक हुआ वीडियो सत्ता के गलियारों में नई आग लगा गया। तीन बार के विधायक बीआर पाटिल की फोन पर बात के वीडियो ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। एक तरफ कांग्रेस आलाकमान सारे विवाद को थामने की कोशिश में है तो पाटिल ने एक नया ही बखेड़ा खड़ा कर दिया है। 

Advertisment

वीडियो में पाटिल बोले- सिद्धरमैया को सोनिया से मैंने मिलवाया था

मांड्या के कृष्णराजा पेटे से एक वीडियो सामने आया है, जहां बीआर पाटिल दौरे पर थे। इसमें वो कहते सुने जा सकते हैं कि सिद्धारमैया की तो लाटरी लग गई। मैं ही वह व्यक्ति था जिसने उन्हें सोनिया गांधी से मिलवाया था। उनकी किस्मत अच्छी थी और वो मुख्यमंत्री बन गए। मेरा कोई गॉडफादर या भगवान नहीं है। मैं (रणदीप सिंह) सुरजेवाला से मिला और जो कुछ कहना था, कह दिया। उन्होंने धैर्य के साथ मेरी बात सुनी, देखते हैं क्या होता है।

कर्नाटक की उठापटक आलाकमान को पड़ रही भारी

Advertisment

कर्नाटक में सियासी उठापटक पिछले कुछ अरसे से लगातार चल रही है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक मांग कर रहे हैं कि उनको सीएम बनाया जाए। जबकि सीएम सिद्धरमैया अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहे। कांग्रेस आलाकमान समझ रहा है कि आपसी उठापटक अगले चुनाव में पार्टी को भारी पड़ सकती है। ले देकर दो ही सूबे हैं जहां कांग्रेस की अपने दम पर सरकार है। ये स्थिति बनी रही तो अगले चुनाव में कर्नाटक हाथ से निकल जाएगा।

सुरजेवाला का ऐलान- सीएम नहीं बदलेगा पर नहीं मान रहे डीके समर्थक

मौके की नजाकत को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने अपने सिपहसलार रणदीप सुरजेवाला को बेंगलुरु भेजा था। रणदीप ने दोनों गुटों के नेताओं से बात की और फिर ऐलान कर दिया कि कर्नाटक का सीएम नहीं बदलेगा। खास बात है कि डीके के समर्थक उनके बगल में बैठे थे। 

Advertisment

कर्नाटक के पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 की असेंबली में 135 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया था। 1989 के बाद ये पहली बार था जब कांग्रेस को इस कदर सीटें मिलीं। बहुमत मिलने के बाद सीएम की कुर्सी को लेकर रस्साकसी तेज हुई। सिद्धरमैया प्रबल दावेदार थे लेकिन डीके शिवकुमार उनको कड़ी चुनौती पेश कर रहे थे। दिल्ली दरबार ने दोनों के बीच सुलह कराई और सिद्धरमैया सीएम बन गए। डीके डिप्टी सीएम के साथ पार्टी प्रधान बने।  politics | Congress

चुनाव के बाद हुई थी ढाई-ढाई साल के सीएम की बात

कहते हैं कि उस समय ये समझौता हुआ था कि सिद्धरमैया केवल ढाई साल तक सीएम रहेंगे। उसके बाद डीके को मौका मिलेगा। सिद्धरमैया के ढाई साल सितंबर में पूरे हो जाएंगे। यही वजह है कि डीके के समर्थक उनको सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर डीके को सीएम नहीं बनाया तो अगले चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह से हार जाएगी। 

Advertisment

Karnataka, Siddaramaiah, Surjewala, DK Shivakumar, BR Patil, Patil's leaked video

Congress politics Karnataka
Advertisment
Advertisment