/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/mpSrrX4PsTjSDS5WUStB.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों तक बारिश ने राहत और मुसीबत दोनों दी है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी ने अधिकांश राज्यों में बारिश के आसार बना दिए हैं। भारतीय मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। पिछले दिनों हुई बारिश और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, सड़कें बंद होने के चलते आवाजाही पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
दिल्ली-NCR और यूपी में रुक-रुक कर बारिश, बढ़ी उमस
Weather forecast: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ समेत कई शहरों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है, लेकिन उमस से लोगों को राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है।
बिहार में गर्मी, झारखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट
बिहार के कई जिलों में शुक्रवार से बारिश थम गई है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। गोपालगंज में अधिकतम तापमान 37.8°C रिकॉर्ड किया गया। धनबाद, बोकारो, कोडरमा, गिरिडीह, पलामू समेत कई जिलों में आज भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। येलो अलर्ट जारी किया गया है।
रुद्रप्रयाग-बागेश्वर में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जहां नदियां उफान पर हैं वहीं बादलों ने अभी भी डेरा डाला हुआ है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका जताजे हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, मसूरी और नैनीताल समेत कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान-मध्य प्रदेश-गुजरात में अगले कई दिन भारी बारिश
Weather Update: राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में आज से लेकर 10 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी है। कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि बारिश के चलते लगातार सतर्क रहने की जरूरत है। लोग कमजोर और जर्जर मकानों में न रहें। इसके साथ ही नदी और नालों से बचकर रहें।
current weather conditions | india weather forecast | IMD Weather Warning | imd weather forecast today | india weather news