/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/whatsapp-2025-06-27-10-18-15.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में अब कई बदलाव नजर आने वाले हैं। आगामी अपडेट के बाद यूजर्स अब इससे पैसे भी कमा पाएंगे। मेटा ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि अब व्हाट्सएप पर विज्ञापन दिखाई देंगे, जिससे प्लेटफॉर्म की रणनीति में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। ये विज्ञापन ‘Updates’ टैब में दिखाए जाएंगे, जहां यूज़र्स को चैनल्स और स्टेटस अपडेट्स मिलते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में रोज़ाना 1.5 अरब लोग इस टैब का इस्तेमाल करते हैं।
जानिए नए बदलाव क्या हैं
- स्टेटस में विज्ञापन
बिजनेस अब स्टेटस सेक्शन में अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं का प्रचार कर सकेंगे। इससे यूज़र्स नए बिजनेस की खोज कर सकेंगे और सीधे बातचीत शुरू कर पाएंगे।
- प्रमोटेड चैनल्स
अब चैनल एडमिन अपनी चैनलों की डायरेक्टरी में दृश्यता बढ़ाने के लिए उन्हें प्रमोट कर सकेंगे, जिससे उन्हें ज़्यादा दर्शक मिल सकते हैं।
- पेड चैनल सब्सक्रिप्शन
यूज़र्स अब अपने पसंदीदा चैनलों की एक्सक्लूसिव अपडेट्स पाने के लिए हर महीने एक तय शुल्क देंगे। यह क्रिएटर्स के लिए कमाई का नया जरिया बनेगा।
- लक्षित विज्ञापन (Targeting)
व्हाट्सएप सीमित जानकारी जैसे कि यूज़र का शहर या देश, भाषा, फॉलो किए गए चैनल्स और विज्ञापन पर की गई इंटरैक्शन के आधार पर विज्ञापन दिखाएगा।
- प्राइवेसी बनी रहेगी बरकरार
व्हाट्सएप ने साफ किया है कि पर्सनल मैसेज, कॉल्स और स्टेटस पहले की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। यूज़र्स का मोबाइल नंबर विज्ञापनदाताओं से साझा नहीं किया जाएगा।
- ऐड प्रेफरेंस और मेटा अकाउंट्स सेंटर
अगर यूज़र ने अपना व्हाट्सएप अकाउंट मेटा अकाउंट्स सेंटर से लिंक किया है, तो उन्हें उनके मेटा डेटा के आधार पर पर्सनलाइज्ड विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं। मेटा का कहना है कि ये विज्ञापन केवल Updates टैब में सीमित रहेंगे और व्यक्तिगत चैट अनुभव में कोई बदलाव नहीं होगा। इन फीचर्स को आने वाले महीनों में धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा।