Advertisment

मदर डेयरी के बाद अब Amul ने भी बढ़ाए दूध के दाम, कल से लागू होंगी नई कीमतें

अमूल ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माज़ा, अमूल ताज़ा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में संशोधन किया है, कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। यह कल सुबह, 1 मई 2025 से लागू होगा। 

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
amul
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क | महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका लगा है। मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी अपने दूध उत्पादों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। अमूल ने अपने प्रमुख दूध वेरिएंट्स — अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माज़ा, अमूल ताज़ा और अमूल काउ मिल्क — की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। यह नई दरें 1 मई 2025 (बुधवार) की सुबह से लागू होंगी। 

इन चीजों के बढ़े दाम

अमूल ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माज़ा, अमूल ताज़ा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में संशोधन किया है, कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। यह कल सुबह, 1 मई 2025 से लागू होगा। 

दूध उत्पादन की लागत में लगातार हो रही वृद्धि के चलते यह कदम जरूरी हो गया था। गर्मी के मौसम में चारे और पशु आहार की बढ़ती कीमतें, साथ ही ट्रांसपोर्ट और सप्लाई चेन की लागत में बढ़ोतरी ने कीमतों पर असर डाला है।

कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की

Advertisment

इससे पहले मदर डेयरी ने भी 30 अप्रैल से अपने दूध उत्पादों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी। अब अमूल के इस फैसले के बाद, उपभोक्ताओं पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है, खासकर दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरी इलाकों में, जहां दूध की खपत बहुत अधिक है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में अन्य डेयरी कंपनियां भी इसी राह पर चल सकती हैं, जिससे आम उपभोक्ता की जेब पर और दबाव पड़ेगा।

Advertisment
Advertisment