/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/RNUHWdWds7QQjvQS0bjC.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |12 जून 2025 एक काले दिन को तौर पर याद रखा जाएगा, क्योंकि यह दिन एक साथ 241 लोगों की जिंदगी में मौत बनकर आया। गुजरात के अहमदाबाद एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। इस विमान में 10 क्रू मेंबर, 2 पायलेट समेत कुल 242 यात्रियों सवार थे। 241 लोगों की एक साथ मौत हो गई। एयर इंडिया इस फ्लाइट में सवार 242 यात्रियों में से 169 भारतीय, 51 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं। मरने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल हैं।
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास हुई। विमान टेक-ऑफ के बाद क्रैश हुआ है। प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया है। एयर इंडिया की ये बोइंग 737 पैसेंजर फ्लाइट थी। फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हो रही थी।
पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन
अहमदाबाद विमान हादसे में पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन हो गया है। पूर्व सीएम भी इसी विमान में सवार होकर लंदन अपनी बेटी से मिलने और पत्नी को वापस लाने के लिए जा रहे थे। परिवार से मुलाकात के पहले ही पूर्व सीएम इस हादसे का शिकार हो गए।/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/XNhGm8sAgFErE0PyVO8w.jpeg)
पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/Bdh76fwLWGfDihS8nrTf.jpg)