Advertisment

Ahmedabad plane crash में गुजरात के पूर्व सीएम समेत 169 भारतीय व 52 ब्रिटिश नागरिकों की मौत

एयर इंडिया का Plane Crash हो गया है। 242 लोग सवार थे ये सभी लोग इस हादसे का शिकार हो गए। 241 लोगों की एक साथ इस हादसे में मौत हो गई। बता दें, इस प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
PALNE CRASH
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |12 जून 2025 एक काले दिन को तौर पर याद रखा जाएगा, क्योंकि यह दिन एक साथ 241 लोगों की जिंदगी में मौत बनकर आया। गुजरात के अहमदाबाद एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। इस विमान में 10 क्रू मेंबर, 2 पायलेट समेत कुल 242 यात्रियों सवार थे।  241 लोगों की एक साथ मौत हो गई। एयर इंडिया इस फ्लाइट में सवार 242 यात्रियों में से 169 भारतीय, 51 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं। मरने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल हैं।

Air India

ऐसे हुआ हादसा

दरअसल, एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास हुई। विमान टेक-ऑफ के बाद क्रैश हुआ है। प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया है। एयर इंडिया की ये बोइंग 737 पैसेंजर फ्लाइट थी। फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हो रही थी। 

Advertisment

plane

पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन

अहमदाबाद विमान हादसे में पूर्व  सीएम विजय रूपाणी का निधन हो गया है। पूर्व सीएम भी इसी विमान में सवार होकर लंदन अपनी बेटी से मिलने और पत्नी को वापस लाने के लिए जा रहे थे। परिवार से मुलाकात के पहले ही पूर्व सीएम इस हादसे का शिकार हो गए। 
विमान हादसे के संबंध में अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर का बयान सामने आया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि विमान में की सीट नंबर 11-A पर बैठे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार जिंदा बच गए हैं। विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई।
Ahemdabad plane crash

पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग 

हादसे पर सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल खड़े किए हैं और पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग की है। 1950 के दशक में जब रेल पटरी से उतर गई थी, तब लाल बहादुर शास्त्री ने इस्तीफा दे दिया था। उसी नैतिकता के आधार पर मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू से इस्तीफा देने की मांग करता हूं ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो सके। मोदी और उनके साथी अब तक जो कुछ भी कर रहे हैं, वह सिर्फ दिखावा है, जिसे रोकना होगा। 
क इमारत में फंसा हुआ देखा गया
Air India Plane Crash | Flight AI171 
Air India Plane Crash Flight AI171
Advertisment
Advertisment