Advertisment

Air India accident: 31 शवों के DNA का मिलान, पूर्व सीएम विजय रूपाणी के शव की तलाश जारी

अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे में मृतकों की संख्या 270 पहुंची। 31 शवों के डीएनए का मिलान, 12 शव परिवारों को सौंपे गए। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शव की पहचान अब भी जारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
air india plane crash site
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अहमदाबाद, वाईबीएन डेस्क। अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI171 12 जून को उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भीषण विमान हादसे में अब तक 270 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया है। राहत और पहचान का काम लगातार जारी है।

31 शवों की डीएनए पहचान, 12 परिवारों को सौंपे गए अवशेष

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि अब तक 31 शवों के डीएनए का मिलान सफलतापूर्वक हो चुका है। इनमें से 12 शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। शेष अवशेषों के लिए अन्य परिवारों के अस्पताल पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

'हमने नहीं सोचा था कि वह इस तरह जाएंगी'

Advertisment
Air India accident:दुर्घटना में जान गंवाने वालों में जयाबेन गज्जर भी शामिल थीं। डीएनए मिलान के बाद जब जयाबेन के अवशेष अस्पताल में उनके परिवार को सौंपे गए, तो भतीजी नेहा गज्जर ने कहा, “हमारा परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। हमने कभी नहीं सोचा था कि वे इस तरह अचानक चली जाएंगी।”

DGCA की जांच तेज, 9 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच पूरी

इस हादसे के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों की व्यापक जांच के आदेश दिए थे। एयर इंडिया ने जानकारी दी कि उसके 33 ड्रीमलाइनर में से 9 का निरीक्षण पूरा हो गया है, बाकी की जांच नियत समयसीमा में पूरी की जाएगी।
Advertisment

'त्रासदी के भीतर चमत्कार': बचा एकमात्र यात्री

विश्वाश कुमार रमेश, जो ब्रिटेन के भारतीय मूल के नागरिक हैं, इस हादसे में इकलौते जीवित बचे व्यक्ति हैं। भारतीय विमानन प्राधिकरण के पूर्व महाप्रबंधक गुरमुख सिंह बावा ने इसे "त्रासदी के भीतर चमत्कार" बताया और अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की। FAIMA के उपाध्यक्ष और BJ मेडिकल कॉलेज के डॉ. धवल गमेती ने बताया कि विमान में सवार यात्रियों के अलावा 21 अन्य शव भी घटनास्थल से बरामद किए गए हैं। इनका भी डीएनए परीक्षण चल रहा है।

पूर्व सीएम विजय रूपाणी के शव की पहचान प्रक्रिया जारी

Advertisment
इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि विजय रूपाणी के शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जैसे ही डीएनए मैच होता है, मीडिया को सूचना दी जाएगी। हादसे मेंबीजे मेडिकल कॉलेज के चार मेडिकल छात्र और उनके परिजनों की भी इस हादसे में मौत हो चुकी है। डॉ. गमेती के अनुसार, भर्ती 20 में से 11 छात्रों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि बाकी का इलाज चल रहा है।
ahmedabad gujarat plane crash | ahmedabad mein plane crash | Ahmedabad Plane Crash | ahmedabad plane crash 2025 | ahmedabad plane crash air india | Air India Plane Crash 
Ahmedabad Plane Crash Air India Plane Crash ahmedabad plane crash air india ahmedabad mein plane crash ahmedabad plane crash 2025 ahmedabad gujarat plane crash
Advertisment
Advertisment