Advertisment

Ahmedabad plane crash: Air India के बेड़े की जांच नियमित, CEO Campbell Wilson ने शेयर की डिटेल

एयर इंडिया के CEO कैम्पबेल विल्सन ने फ्लाइट A1171 से जुड़े तथ्यों की जानकारी दी। बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा जांच DGCA निर्देश के बाद तेज, 26 विमानों को सेवा में अनुमति मिल चुकी है।

author-image
Dhiraj Dhillon
CEO Air India Campbell Wilson

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।अहमदाबाद विमान हादसे के बाद हुई जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है। एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा है कि विमान का रखरखाव अच्छे से हो रहा था। इस विमान की आखिरी बड़ी जांच जून, 2023 में हुई और अगली जांच दिसंबर, 2025 में प्रस्तावित थी। इस बीच मार्च में दाहिने इंजन की मरम्मत मार्च में की गई थी जबकि बाएं इंजन की जांच अप्रैल, 2025 में हुई थी।  एयर इंडिया के CEO कैम्पबेल विल्सन ने फ्लाइट A1171 से जुड़ी स्थिति को स्पष्ट करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं। उन्होंने कहा कि विमान का रखरखाव पूरी तरह से नियमानुसार किया गया था।

बोले- उड़ान से पहले कोई समस्या नहीं थी

Air India: उड़ान से पहले किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या सामने नहीं आई थी और विमान तथा इंजन की नियमित निगरानी की जा रही थी।विल्सन ने कहा, "ये वे तथ्य हैं जो इस समय हमारे पास हैं। हम और संपूर्ण विमानन क्षेत्र, DGCA द्वारा जारी आधिकारिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि स्थिति की गहराई से समझ बन सके।"

26 विमानों की जांच पूरी हो चुकी

Advertisment
इस हादसे के बाद, DGCA के 14 जून 2025 के निर्देश पर एयर इंडिया ने अपने 33 बोइंग 787 विमानों पर विशेष सुरक्षा जांच शुरू की है। अब तक 26 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है और उन्हें सेवा में पुनः शामिल कर लिया गया है। बाकी विमानों की वर्तमान में विस्तृत जाँच की जा रही है।

एयर इंडिया का बेड़ा मानकों का पालन करता है

DGCA द्वारा की गई समीक्षा के बाद यह पुष्टि की गई है कि एयर इंडिया अपने बोइंग 787 बेड़े और उसकी रखरखाव प्रक्रियाएं पूरी तरह से सुरक्षा मानकों का पालन करती हैं।
Advertisment
ahmedabad mein plane crash | ahmedabad plane crash 2025 | ahmedabad plane crash air india | ahmedabad plane crash news not presen
ahmedabad plane crash news ahmedabad plane crash air india ahmedabad mein plane crash ahmedabad plane crash 2025
Advertisment
Advertisment