Advertisment

Delhi-Indore फ्लाइट का इंजन हवा में फेल! पायलट ने ऐसे बचाई 161 यात्रियों की जान

दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में हवा में इंजन खराब होने से 161 यात्रियों की जान पर बन आई। पायलट ने 'पैन-पैन' कॉल जारी कर तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की और अपनी सूझबूझ से सभी को सुरक्षित उतार लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Delhi-Indore फ्लाइट की इंजन हवा में फेल! पायलट ने ऐसे बचाई 161 यात्रियों की जान | यंग भारत न्यूज

Delhi-Indore फ्लाइट की इंजन हवा में फेल! पायलट ने ऐसे बचाई 161 यात्रियों की जान | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में अचानक आई तकनीकी खराबी से 161 यात्रियों की जान पर बन आई। हवा में एक इंजन के फेल होने के बाद पायलट ने तुरंत इमरजेंसी कॉल किया, लेकिन अपनी सूझबूझ और शांत दिमाग से पायलट ने विमान को सुरक्षित इंदौर एयरपोर्ट पर उतार लिया। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आपातकाल में पायलट की ट्रेनिंग और अनुभव ही सबसे बड़ा सहारा होता है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या आईएक्स-1463 ने जैसे ही आसमान में अपनी रफ्तार पकड़ी, अचानक एक बड़ा झटका लगा। विमान का एक इंजन अचानक काम करना बंद कर दिया।

यह खबर सुनते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई और उनकी सांसें अटक गईं। पायलट ने तुरंत स्थिति को भांप लिया और 'पैन-पैन' कॉल जारी किया, जिसका मतलब होता है गैर-जीवन-घातक आपातकाल। यह कॉल बताता है कि विमान को मदद की जरूरत है, लेकिन अभी तत्काल जीवन का कोई खतरा नहीं है।

पायलट ने दिखाई हिम्मत, यात्रियों को दी राहत

पायलट ने यात्रियों को शांत रहने के लिए कहा और भरोसा दिलाया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क साधा और इंदौर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दीं, जिसमें एयरपोर्ट पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम को अलर्ट पर रखना शामिल था।

Advertisment

यात्रियों का डर उस समय और बढ़ गया जब विमान नीचे आने लगा। हालांकि, पायलट ने पूरी तरह से स्थिति को संभाले रखा। एक इंजन के भरोसे ही उन्होंने विमान को कुशलतापूर्वक इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा। यह लैंडिंग निर्धारित समय से लगभग 20 मिनट की देरी से हुई, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण थी।

क्या था 'पैन-पैन' कॉल?: यह एक रेडियो कॉल है जिसका उपयोग पायलट तब करते हैं जब कोई गंभीर तकनीकी खराबी या समस्या हो, लेकिन तत्काल जीवन का कोई खतरा न हो। यह 'मे डे' से कम गंभीर होता है, जिसका मतलब होता है 'जान पर खतरा'।

क्या होती है प्रक्रिया?: 'पैन-पैन' कॉल के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल तुरंत एयरपोर्ट को अलर्ट करता है और विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए प्राथमिकता देता है।

यात्रियों ने महसूस की राहत, पायलट की तारीफ

Advertisment

विमान के सुरक्षित लैंड होते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। कई लोगों की आंखों में खुशी के आंसू थे। यात्रियों ने बाहर निकलकर पायलट का तालियों से स्वागत किया। एक यात्री ने बताया, "हवा में जब इंजन में खराबी की बात पता चली तो हम बहुत घबरा गए थे। हमें लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता। लेकिन पायलट ने जिस तरह से स्थिति को संभाला, वह काबिले तारीफ है।"

एयरपोर्ट निदेशक विपिनकांत सेठ ने भी पुष्टि की कि सभी 161 यात्री सुरक्षित हैं और विमान को आवश्यक जांच के लिए रोक लिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पायलट की ट्रेनिंग और उनका शांत दिमाग, किसी भी संकट को टाल सकता है।

Air India Express Incident | Delhi Indore Flight Emergency | Pilot Saves Lives | Aviation News India 

Air India Express Incident Delhi Indore Flight Emergency Pilot Saves Lives Aviation News India
Advertisment
Advertisment