Advertisment

Air India: कॉकरोच ने रुकवाई San Francisco से Mumbai आ रही फ्लाइट, जानें फिर क्या हुआ?

San Francisco से मुंबई जा रही Air India की फ्लाइट AI180 में कॉकरोच मिलने से दो यात्रियों की सीट बदलनी पड़ी। कोलकाता में ईंधन भराव के दौरान एयरक्राफ्ट की डीप क्लीनिंग की गई। एयर इंडिया ने दी सफाई।

author-image
Dhiraj Dhillon
AIR INDIA flight

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Air India की फ्लाइट AI180 जो San Francisco से मुंबई जा रही थी। अचानक सीट के पास कॉकरोच दिखने से फ्लाइट में हंगामा खड़ा हो गया। दो यात्रियों के फ्लाइट में कॉकरोच देखे जाने की शिकायत पर फ्लाइट स्टाफ ने पहले तो उन दोनों यात्रियों की सीट बदली और उसके बाद कोलकाता में पूरी फ्लाइट की डीप क्लीनिंग कराई गई। बता दें कि इस फ्लाइट को वाया कोलकाता मुंबई पहुंचना था। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए क्रू मेंबर्स ने दोनों यात्रियों को उसी केबिन में दूसरी सीटों पर स्थानांतरित कर दिया था। 

डीप क्लीनिंग के बाद मुंबई के लिए उड़ी फ्लाइट

सेन फ्रांसिस्को से मुंबई के लिए चली एयर इंडिया की फ्लाइट ईंधन भरने के लिए कोलकाता रुकी थी, इसी दौरान ग्राउंड स्टाफ ने तत्काल गहन सफाई (डीप क्लीनिंग) की प्रक्रिया अपनाई। सफाई के बाद विमान समय पर मुंबई के लिए रवाना हो गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि फ्लाइट्स की नियमित फ्यूमिगेशन और सफाई की जाती है, लेकिन ग्राउंड ऑपरेशंस के दौरान कुछ कीड़े कभी-कभी विमान में प्रवेश कर सकते हैं। फ्लाइट संख्या एआई180 में कॉकरोच पाए जाने के मामले में एयर इंडिया जांच करेगी। जांच में कंपनी यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि कॉकरोच फ्लाइट में कैसे पाए गए। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा- घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मामले की जांच करना जरूरी है।

यह घटना क्यों है महत्वपूर्ण?

Advertisment

इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में कीट या कॉकरोच की मौजूदगी पाए जाने से एयरलाइंस की सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर द‌िए हैं। हालांकि यात्रियों की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर एयरलाइन की तत्काल प्रतिक्रिया सराहनीय रही। यात्रियों का कहना था कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में भी इस तरह की लापरवाही गंभीर मामला है। बता दें कि पिछले दिनों भोपाल से दिल्ली जाते समय केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में ही टूटी सीट दी गई थी। क्रू स्टाफ के ऑफर किए जाने के बाद भी केंद्रीय मंत्री ने यह कहते हुए सीट बदलने से इंकार कर दिया था कि मैं सीट बदलूंगा तो किसी दूसरे यात्री को इस सीट पर सफर करना पड़ेगा।

Air India
Advertisment
Advertisment