Advertisment

AIR INDIA की फ्लाइट अचानक खा गई थी 900 फीट का गोता, पायलटों पर गिरी गाज

यह घटना लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 के दुर्घटनाग्रस्त होने के लगभग 38 घंटे बाद हुई। इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। हादसे में लगभग 270 लोग मारे गए थे।

author-image
Shailendra Gautam
air india

Photograph: (X)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः दिल्ली से वियना जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हवा में लगभग 900 फीट नीचे गिर गया। यह घटना अहमदाबाद में एयरलाइन के AI-171 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ ही दिनों बाद हुई। एयरलाइन के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि दोनों पायलटों को जांच के नतीजे आने तक उड़ान भरने से रोक दिया गया है। एयर इंडिया ने कहा कि पायलट की रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जानकारी DGCA को दी गई। विमान के रिकॉर्डर से डेटा मिलने के बाद आगे की जांच शुरू की गई। जांच के नतीजे आने तक पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया है। DGCA ने विस्तृत जांच शुरू की है और एयर इंडिया के सुरक्षा प्रमुख को स्पष्टीकरण के लिए तलब किया है। 

Advertisment

दिल्ली से वियना जाने वाली फ्लाइट में हुआ था हादसा

विमान AI-187 बोइंग 777 14 जून को सुबह 2.56 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे से रवाना हुआ और नौ घंटे और आठ मिनट की उड़ान के बाद सुरक्षित रूप से वियना में उतरा। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान अचानक नीचे की तरफ गोता खाने लग गया। एयर इंडिया ने कहा कि पायलटों ने विमान को स्थिर किया और खराब मौसम के बावजूद वियना की यात्रा जारी रखी।

अहमदाबाद हादसे के 38 घंटे बाद हुई थी ये घटना

Advertisment

यह घटना लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 के लगभग 38 घंटे बाद हुई। इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान 12 जून की दोपहर को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में लगभग 270 लोग मारे गए थे। DGCA ने हाल ही में किए गए सिक्योरिटी ऑडिट में एयर इंडिया के बेड़े में खामियों को उजागर किया गया है। फिलहाल DGCA जांच में यह पता लगा रहा है कि किस वजह से ये घटना हुई। अहमदाबाद हादसे के बाद 23 जून को DGCA ने गुरुग्राम में एयर इंडिया के मेन बेस पर एक ऑडिट किया, जिसमें परिचालन, उड़ान शेड्यूलिंग, रोस्टरिंग की जांच की जा रही है।  Ahmedabad Plane Crash | ahmedabad plane crash 2025 not present in content

Air India flight, Delhi to Vienna, flight dropped 900 feet, Ahmedabad crash, Directorate General of Civil Aviation (DGCA), Air India's Head of Safety  

Ahmedabad Plane Crash Air India ahmedabad plane crash 2025
Advertisment
Advertisment