Advertisment

फ्यूल कंट्रोल स्विच वाले मॉड्यूल को एयर इंडिया ने दो बार किया था तब्दील

प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद होने से हादसा हुआ। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ये स्विच कियी 1 पायलट ने बंद किया था, क्योंकि ये अपने आप नहीं हो सकता।

author-image
Shailendra Gautam
Ahmedabad plane crash

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः एयर इंडिया ने पिछले महीने अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में फ्यूल कंट्रोल स्विच वाले एक अहम कॉकपिट मॉड्यूल को दो बार बदला था। यह बदलाव बोइंग के 2019 के निर्देश के बाद किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब अमेरिकी एविएशन रेगुलेटर के साथ बोइंग ने फ्यूल कंट्रोल स्विच के डिजाइन को सुरक्षित बताया, जबकि भारत में जांचकर्ता 260 लोगों की जान लेने वाली इस भयावह दुर्घटना में स्विच की भूमिका की जांच कर रहे हैं।

बोइंग के मैनुअल प्लानिंग डाक्यूमेंट के मुताबिक हुई थी तब्दीली

एक रिपोर्ट कहती है कि लंदन जाने वाले ड्रीमलाइनर के थ्रॉटल कंट्रोल मॉड्यूल (TCM) को बोइंग के मैनुअल प्लानिंग डाक्यूमेंट (MPD) के अनुसार 2019 में और फिर 2023 में बदला गया। डाक्यूमेंट कहता है कि मॉड्यूल को हर 24 हजार उड़ान घंटों में बदलना आवश्यक है। TCM में ईंधन नियंत्रण स्विच शामिल हैं, जिनके बारे में जांचकर्ताओं का कहना है कि 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद वो कटऑफ स्थिति में चले गए थे। इससे दोनों इंजन निष्क्रिय हो गए, जिससे विमान अचानक ऊंचाई खो बैठा और एक इमारत से टकरा गया। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने शनिवार को जारी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में 2019 और 2023 में TCM की अदलाबदली का उल्लेख किया, लेकिन स्पष्ट किया कि इनका ईंधन स्विच में किसी खराबी से कोई संबंध नहीं था।

उड़ान से ऐन पहले हादसा ग्रस्त फ्लाइट का बंद हो गया था फ्यूल स्विच 

Advertisment

दुर्घटनास्थल से प्राप्त कॉकपिट की आवाज की रिकॉर्डिंग के अनुसार विमान के फ्यूल कंट्रोल स्विच उड़ान भरने के तुरंत बाद, एक के बाद एक करके केवल एक सेकेंड के अंतराल पर कटऑफ पर चले गए। एक पायलट को पूछते हुए सुना गया, "आपने फ्यूल क्यों बंद कर दिया। दूसरे ने जवाब दिया कि मैंने ऐसा नहीं किया। AAIB ने कहा कि स्विच को वापस रन पर ले जाने के बाद भी दोनों इंजन बंद हो गए विमान पर्याप्त ऊंचाई हासिल नहीं कर पाया और कुछ ही मिनटों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

ध्यान रहे कि अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान लंदन जा रहा था। उड़ान भरने के बाद ही वो एक बिल्डिंग से टकरा गया था। हादसे में केवल 1 यात्री जीवित बचा था। सरकार फिलहाल मामले की जांच करवा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद होने से हादसा हुआ। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ये स्विच कियी 1 पायलट ने बंद किया था, क्योंकि ये अपने आप नहीं हो सकता।  265 People Died Plane Crash | Ahmedabad Plane Crash | ahmedabad plane crash 2025 not present in content

ahmedabad accident, fuel control switch, air india

Ahmedabad Plane Crash ahmedabad plane crash 2025 265 People Died Plane Crash
Advertisment
Advertisment