/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/tgz58hBYowkjAiLw81dO.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, उड़ान संख्या AI-171 के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इस विमान में 242 यात्री समेत गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे। पूर्व सीएम की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची हैं। लोगों को बचाने का काम जारी है। घायलों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया जा रहा है। वहीं दमकल विभाग की टीम आग को काबू करने की कोशिश में जुटी है।
विमान में 242 लोग संवार थे
बता दें, अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हुई। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है। विमान में 242 लोग संवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे।
एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, उड़ान संख्या AI-171 के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2025
विमान में 242 लोग संवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे:… pic.twitter.com/NzgY59MOhj
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया, "अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान हादसे की घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैंने अधिकारियों को दुर्घटना में तत्काल बचाव और राहत कार्य करने तथा घायल यात्रियों के तत्काल उपचार की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। मैंने घायल यात्रियों को उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने तथा अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझसे बात की है और इस विमान दुर्घटना में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीमों और केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel tweets, "I am deeply saddened by the accident of the Air India passenger plane crash in Ahmedabad. I have instructed the officials to take immediate rescue and relief operations in the accident and to make arrangements for immediate… pic.twitter.com/hUJFLHlHf1
— IANS (@ians_india) June 12, 2025
Air India Plane Crash